Question :

केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के निम्नलिखित स्थानों को एकीकृत अधोसंरचना विकास केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है?


A) नॉदर्नटोला
B) निमरानी
C) जग्गा खेड़ी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के नॉदर्नटोला (सतना), निमरानी (खरगोन), जग्गाखेड़ी (मंदसौर), लम्बतरा (कटनी) एवं नोगाँव बीना (सागर) को एकीकृत अधोसंरचना विकास केन्द्र के रूप में स्वीकृत किया गया है।


Related Questions - 1


तवा आयाकट योजना मध्यप्रदेश के किस जिले में है?


A) होशंगाबाद
B) भिंड
C) छिन्दवाड़ा
D) शाहडोल

View Answer

Related Questions - 2


गैलेना किसका अयस्क है?


A) बेरिल
B) सीसा
C) मैंगनीज
D) यूरेनियम

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी जनसंख्या का प्रतिशत अनुपात क्या रहा?


A) 75.2 : 24.98 प्रतिशत
B) 74.90 : 25.5 प्रतिशत
C) 72.4 : 27.6 प्रतिशत
D) 72.90 : 27.10 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 किस तिथि को लागू किया गया?


A) 28 सितम्बर, 1993
B) 25 अक्टूबर, 1993
C) 17 नवम्बर, 1993
D) 31 दिसम्बर, 1993

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश का प्रथम एक्सप्रेस हाइवे किस राजमार्ग पर बन रहा है?


A) रतलाम-नागदा
B) इन्दौर-भोपाल
C) ग्वालियर-भोपाल
D) जबलपुर-कटनी

View Answer