Question :

केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के निम्नलिखित स्थानों को एकीकृत अधोसंरचना विकास केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है?


A) नॉदर्नटोला
B) निमरानी
C) जग्गा खेड़ी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के नॉदर्नटोला (सतना), निमरानी (खरगोन), जग्गाखेड़ी (मंदसौर), लम्बतरा (कटनी) एवं नोगाँव बीना (सागर) को एकीकृत अधोसंरचना विकास केन्द्र के रूप में स्वीकृत किया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के इन्दौर में निम्नलिखित कौन-से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है?

 

(1) राजवाड़ा

(2) खजराना मंदिर

(3) बड़ा गणपति मंदिर

(4) काँच मंदिर

(5) मानव संग्रहालय

 

सही कूट का चयन करें-


A) 1, 2, 3, 4, 5
B) 1, 2, 3
C) 1, 2, 4, 5
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 2


तानसेन पुरस्कार की प्रारंभ में कितनी राशि थी?


A) 5 हजार रु
B) 25 हजार रु
C) 50 हजार रु
D) 1 लाख

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान वाला स्थल है-


A) दमोह
B) रीवा
C) गंजबासौदा
D) सतना

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के कृषि संकेतक 2008-09 के अनुसार प्रदेश में शुद्ध बोया गया क्षेत्र कितना था?


A) 150.40 लाख हेक्टेयर
B) 155.23 लाख हेक्टेयर
C) 160.14 लाख हेक्टेयर
D) 165.71 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : दशपुर एक प्रसिद्ध व्यवसायिक नगर था।

कथन (R) : बन्धु वर्मा यहाँ का राज्यपाल था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सहि स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer