Question :

केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के निम्नलिखित स्थानों को एकीकृत अधोसंरचना विकास केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है?


A) नॉदर्नटोला
B) निमरानी
C) जग्गा खेड़ी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के नॉदर्नटोला (सतना), निमरानी (खरगोन), जग्गाखेड़ी (मंदसौर), लम्बतरा (कटनी) एवं नोगाँव बीना (सागर) को एकीकृत अधोसंरचना विकास केन्द्र के रूप में स्वीकृत किया गया है।


Related Questions - 1


निम्न में असत्य बताइए-


A) चन्देरी किला - गुना
B) बाँधवगढ़ दुर्ग - उमरिया
C) गूजरी महल - ग्वालियर
D) असीरगढ़ किला - खरगौन

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है?


A) सीहोर
B) भोपाल
C) होशंगाबाद
D) बेतूल

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक पुरुष-महिला साक्षरता वाला जिला कौन है?


A) जबलपुर एवं भोपाल
B) बालाघाट एवं जबलपुर
C) ग्वालियर एवं इंदौर
D) जबलपुर एवं बालाघाट

View Answer

Related Questions - 4


होशंगशाह का मकबरा किसलिए प्रसिद्ध है?


A) अपनी भव्यता के लिए
B) संगमरमर से बनी प्रथम इमारत के लिए
C) विशेष शैली के लिए
D) सुन्दर बागों के लिए

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का जन्म किस स्थान पर हुआ?


A) भाबरा
B) बरेठा
C) राधोगढ़
D) जैतपुर

View Answer