Question :

केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के निम्नलिखित स्थानों को एकीकृत अधोसंरचना विकास केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है?


A) नॉदर्नटोला
B) निमरानी
C) जग्गा खेड़ी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के नॉदर्नटोला (सतना), निमरानी (खरगोन), जग्गाखेड़ी (मंदसौर), लम्बतरा (कटनी) एवं नोगाँव बीना (सागर) को एकीकृत अधोसंरचना विकास केन्द्र के रूप में स्वीकृत किया गया है।


Related Questions - 1


किन जिलों का समूह बुन्देलखण्ड क्षेत्र में आता है?


A) मंदसौर, राजगढ़, शिवपुरी
B) टीकमगढ़. दमोह, छतरपुर
C) दुर्ग, रायपुर, राजनांदगाँव
D) रीवा, शहडोल, सतना

View Answer

Related Questions - 2


 मध्यप्रदेश के धार जिले में प्रारम्भ की गई “ज्ञानदूत” योजना क्या है?


A) एक ग्राम शिक्षा योजना
B) स्वामी चिन्मयानंद के गीता प्रवचनों की श्रृंखला
C) आधुनिक सूचना प्रौद्योगिती से संबंधित एक परियोजना
D) एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगित

View Answer

Related Questions - 3


किस स्थान पर कोई बड़ा बिजलीघर नहीं है?


A) सारणी
B) बरगी
C) झाबुआ
D) कोरबा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में 'बोधी' संगठन किस कार्य को सम्पन्न करता है?


A) बाँधों की डिजायन बनाना
B) जलाशयों के रखरखाव की योजना बनाना
C) जल संसाधनों को दीर्घायु बनाना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


सिंगरौली जिला किस तिथि को विधिवत् स्थापित किया गया?


A) 17 मई, 2008
B) 15 अप्रैल, 2008
C) 24 मई, 2008
D) 27 मई, 2008

View Answer