Question :

हरिशंकर परसाई ने कौन-सी साहित्यिक पत्रिका का प्रकाशन किया?


A) कल्पना
B) वसुधा
C) प्रभा
D) विकल

Answer : B

Description :


हरिशंकर परसाई ने जबलपुर से ‘वसुधा’ नामक साहित्यिक पत्रिका का प्रकाशन किया था। जबकि ‘कल्पना’ मासिक पत्रिका का संपादन भवानी प्रसाद मिश्र ने तथा ‘प्रभा’ का संपादन माखनलाल चतुर्वेदी ने किया।


Related Questions - 1


कुंवारी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में कौन-सा है?


A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस/किन स्थलों को विश्व धरोहर की संभावित सूची में शामिल किया गया है?


A) माण्डव के स्मारक
B) ग्वालियर की महाराजा रेल
C) उज्जैन का जंतर-मंतर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


“सहस्रधारा जल प्रपात” किस नदी पर स्थित है?


A) नर्मदा नदी
B) ताप्ती नदी
C) चंबल नदी
D) सोन नदी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के प्रथम सूचना आयुक्त कौन थे?


A) टी. एन. श्रीवास्तव
B) विजय प्रताप देशमुख
C) सी. के. कुकरेजा
D) सी. के. पंडित

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ‘इंज्तिमा’ नामक वार्षिक धार्मिक समागम कहाँ होता है?


A) मैहर
B) भोपाल
C) इन्दौर
D) ग्वालियर

View Answer