Question :

हरिशंकर परसाई ने कौन-सी साहित्यिक पत्रिका का प्रकाशन किया?


A) कल्पना
B) वसुधा
C) प्रभा
D) विकल

Answer : B

Description :


हरिशंकर परसाई ने जबलपुर से ‘वसुधा’ नामक साहित्यिक पत्रिका का प्रकाशन किया था। जबकि ‘कल्पना’ मासिक पत्रिका का संपादन भवानी प्रसाद मिश्र ने तथा ‘प्रभा’ का संपादन माखनलाल चतुर्वेदी ने किया।


Related Questions - 1


सोन नदी का उद्गम स्थल है-


A) जबलपुर
B) अमरकण्टक
C) जनापाव
D) मुल्ताई

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित साहित्यकारों में से रीति काव्य का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) केशवदास
B) पद्माकर
C) भूषण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश की कौन सी जनजाति जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी है?


A) सहरिया
B) भील
C) कोल
D) भारिया

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस पर्यटक स्थल की खोज कौप्टन वार्डन ने की थी?


A) पचमढ़ी
B) साँची
C) ग्यारसपुर
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 5


राँची (झारखण्ड) में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में मध्यप्रदेश निम्नलिखित किस स्थान पर रहा?


A) पाँचवें
B) छठे
C) सातवें
D) आठवें

View Answer