Question :

मध्यप्रदेश के सबसे कम जनसंख्या वृद्धि दर प्राप्त करने वाले जिलों का सही क्रम निर्धारित कीजिए :


A) मण्डला, बालाघाट, डिण्डोरी, सिवानी
B) डिण्डोरी, सिवनी, बालाघाट, मण्डला
C) अनूपपुर, बैतुल, छिंदवाड़ा, बालाघाट
D) बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, सिवनी

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की जनसंख्या की दृष्टि से सर्वाधिक बड़ी तहसील इन्दौर है, लेकिन प्रश्नानुसार हुजूर (भोपाल) सबसे बड़ी तहसील है। उसके बाद क्रमशः जबलपुर, गिर्द (ग्वालियर) तथा सागर का स्थान आता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।

 

परियोजना स्थान
 A. बावनथड़ी परियोजना  1. कुड़वा
 B. पेंच परियोजना  2. मंचगोरा
 C. बाण सागर  3. देवलोद
 D. थॉवर  4. झूलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के विरोधी दल के प्रथम नेता कौन थे?


A) वीरेन्द्र कुमार सकलेचा
B) विश्वनाथ तमसकर
C) शंकरदयाल शर्मा
D) लीला सेठ जोशी

View Answer

Related Questions - 3


तानसेन का मकबरा कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर
B) शिवपुरी
C) भोपाल
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 4


बुन्देलखण्ड प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी सिद्धबाबा की ऊँचाई कितनी है?


A) 1050 मी.
B) 1172 मी.
C) 1325 मी.
D) 1285 मी.

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित खनिजों में से धारवाड़ शैल समूह से प्राप्त होने वाले खनिज हैं-


A) लौह अयस्क एवं कोयला
B) मैंगनीज एवं संगमरमर
C) संगमरमर एवं एस्बेस्टस
D) गेरु एवं डायस्पोर

View Answer