Question :

निम्नलिखित में कौन-सा नगर जिला मुख्यालय नहीं है?


A) कटनी
B) कवर्धा
C) इटारसी
D) सीहोर

Answer : C

Description :


इटारसी मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले का एक नगर है। यह मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन है पर जिला मुख्यालय नहीं है. सीहोर एवं कटनी मध्यप्रदेश के जिले हैं, लेकिन कवर्धा छत्तीसगढ़ का जिला है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय तुलसी सम्मान कब स्थापित किया गया?


A) 1981
B) 1983
C) 1985
D) 1987

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पहली मत्स्य पालन नीति कब घोषित की गई?


A) 10 अप्रैल, 2005
B) 10 मई, 2006
C) 22 जुलाई, 2007
D) 22 अगस्त, 2008

View Answer

Related Questions - 4


संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है-


A) ग्वालियर में
B) उज्जैन में
C) रीवा में
D) जबलपुर में

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार की नवीन उद्योग नीति कब लागू की गई?


A) 29 अक्टूबर, 2010
B) 31, अगस्त, 2009
C) 1 नवम्बर, 2010
D) 10 दिसम्बर, 2009

View Answer