Question :
A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी
Answer : A
खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी थी?
A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो अपने मंदिरों के कारण विश्व विख्यात् है। यह प्राचीन काल में जेजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी। खजुराहो को प्राचीन काल में जेजाकभुक्ति के नाम से जाना जाता था। खजुराहों के मंदिरों का निर्माण भी चन्देल शासकों ने कराया था।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के किस शहर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की स्थापना की गई है?
A) रतलाम
B) रीवा
C) इंदौर
D) सिहोर
Related Questions - 2
भारतीय विज्ञान अनुसंधान केन्द्र (आई.आई.एस.आर) मध्यप्रदेश में कहाँ बनेगा?
A) भौरीगाँव (भोपाल)
B) डबरा (ग्वालियर)
C) जावरा (रतलाम)
D) दालौदा (मंदसौर)
Related Questions - 3
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में सर्वाधिक बाल-विवाह कराए जाते हैं?
A) भोपाल एवं शाजापुर
B) ग्वालियर एवं मुरैना
C) जबलपुर एवं झाबुआ
D) इन्दौर एवं रतलाम
Related Questions - 4
नर्मदा नदी पर निर्मित इंदिरा सागर परियोजना से कितनी कृषि भूमि सिंचित की जाएगी?
A) 27.5 लाख हेक्टेयर
B) 17.5 लाख हेक्टेयर
C) 7.5 लाख हेक्टेयर
D) 2.70 लाख हेक्टेयर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक काली मिट्टी कहाँ पाई जाती है?
A) मालवा
B) बुन्देलखण्ड
C) बघेलखण्ड
D) निमाड़