Question :
A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी
Answer : A
खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी थी?
A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो अपने मंदिरों के कारण विश्व विख्यात् है। यह प्राचीन काल में जेजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी। खजुराहो को प्राचीन काल में जेजाकभुक्ति के नाम से जाना जाता था। खजुराहों के मंदिरों का निर्माण भी चन्देल शासकों ने कराया था।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है?
A) सीहोर
B) भोपाल
C) होशंगाबाद
D) बेतूल
Related Questions - 2
बौद्ध जगत की पवित्र नगरी किस नगर का उपनाम है?
A) भोपाल
B) रायसेन
C) दतिया
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस स्थान पर जोगेश्वरी देवी का मेला आयोजित होता है?
A) चन्देरी (गुना)
B) पोरसा (मुरैना)
C) घोघरा (सीधी)
D) भाण्डेर (ग्वालियर)
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र की जलवायु को 'सम' जलवायु कहा जाता है?
A) मालवा का पठार
B) उत्तर का मैदान
C) विंध्याचल का मैदानी भाग
D) नर्मदा की घाटी
Related Questions - 5
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक पुरुष-महिला साक्षरता वाला जिला कौन है?
A) जबलपुर एवं भोपाल
B) बालाघाट एवं जबलपुर
C) ग्वालियर एवं इंदौर
D) जबलपुर एवं बालाघाट