Question :

खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी थी?


A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो अपने मंदिरों के कारण विश्व विख्यात् है। यह प्राचीन काल में जेजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी। खजुराहो को प्राचीन काल में जेजाकभुक्ति के नाम से जाना जाता था। खजुराहों के मंदिरों का निर्माण भी चन्देल शासकों ने कराया था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ब्रह्मा, विष्णु तथा महेश ने बाल्यावतार लिया था तथा भगवान राम भी वनवास के समय यहाँ आये थे?


A) अमरकंटक
B) चित्रकूट
C) उज्जैन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में 2003 के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा विजयी दल कौन-सा था?


A) भाजपा
B) कांग्रेस
C) बसपा
D) जनता दल (यू)

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में शिशु लिंगानुपात (0-6 आयुसमूह) कितना है?


A) 892
B) 900
C) 907
D) 918

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में वर्षा के अप्रवाहित जल को सिंचाई के लिए रोकने हेतु कौन सी योजना है?


A) जीवनधारा योजना
B) बलराम ताल योजना
C) राजीव गाँधी योजना
D) जलधन योजना

View Answer

Related Questions - 5


कालिदास के किस ग्रंथ में दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी का वर्णन है?


A) मालविकाग्निमित्रम्
B) विक्रमोउर्वसी
C) अभिज्ञान शाकुंतलम्
D) मेघदूत

View Answer