Question :

खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी थी?


A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो अपने मंदिरों के कारण विश्व विख्यात् है। यह प्राचीन काल में जेजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी। खजुराहो को प्राचीन काल में जेजाकभुक्ति के नाम से जाना जाता था। खजुराहों के मंदिरों का निर्माण भी चन्देल शासकों ने कराया था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ पर स्थित है?


A) इटारसी
B) नलखेड़ा
C) सुसनेर
D) भगवानपुर

View Answer

Related Questions - 2


नवगठित तहसीलों को उनके जिले के साथ सही सुमेलित जोड़े को चुनिए-


A) शामगढ़ - मंदसौर
B) आठनेर - बैतूल
C) रैपुरा - पन्ना
D) उपर्युक्त सभी सुमेलित हैं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का कौनसा क्षेत्र गोंडवाना कहलाता है?


A) नर्मदा घाटी
B) चम्बल घाटी
C) उत्तरी क्षेत्र
D) दक्षिण-पूर्व क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


‘शतकाय’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) भर्तृहरि
B) भवभूति
C) कालिदास
D) बाणभट्ट

View Answer

Related Questions - 5


‘उथली गहरी यादें’ नामक पुस्तक किसने लिखी?


A) प्रभाकर माचवे
B) शंकर बाम
C) मनहर चौहान
D) बालकवि बैरागी

View Answer