Question :

खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी थी?


A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो अपने मंदिरों के कारण विश्व विख्यात् है। यह प्राचीन काल में जेजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी। खजुराहो को प्राचीन काल में जेजाकभुक्ति के नाम से जाना जाता था। खजुराहों के मंदिरों का निर्माण भी चन्देल शासकों ने कराया था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में तेल शोधन कारखाने की स्थापना कहाँ हुई है?


A) मैहर (सतना)
B) बीना (सागर)
C) जाबरा (टीकमगढ़)
D) पथरिया (दमोह)

View Answer

Related Questions - 2


लक्ष्मीबाई की समाधि मध्य प्रदेश के किस स्थान पर है?


A) ग्वालियर
B) झांसी
C) सतना
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


काठी मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र का लोक नाट्य है?  


A) मालवा
B) दतिया
C) खरगौन
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 4


भर्तृहरि गुफा कहाँ पर स्थित है?


A) आदमगढ़
B) उज्जैन
C) रीवा
D) सीधी

View Answer

Related Questions - 5


साहित्य संगीत एवं कला के क्षेत्रों में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कितने राष्ट्रीय शिखर सम्मान प्रदान किए जाते हैं?


A) 13
B) 14
C) 15
D) 16

View Answer