Question :

2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में महिला साक्षरता दर लगभग कितनी है?


A) 60%
B) 65%
C) 55%
D) 70%

Answer : D

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में 65.3% और शहरी क्षेत्रों में 84.1% की साक्षरता के साथ

 

मध्य प्रदेश की कुल साक्षरता दर 69.3% है।

 

 

मध्यप्रदेश में साक्षरता दर में दशकीय परिवर्तन

 

 

जनगणना वर्ष

साक्षरता दर

कुल

ग्रामीण क्षेत्र

शहरी क्षेत्र

1991

44.6

35.4

70.7

2001

63.7

57.8

79.4

2011

69.3

65.3

84.1

 


Related Questions - 1


बाण सागर परियोजना के संबंध में निम्नलिखित तथ्य सही हैं :

 

(1) परियोजना की लागत 2964 करोड़ रुपये है

(2) इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1978 तथा पूर्णता वर्ष 2006 है

(3) इससे 425 मेगावाट बिजली उत्पादित की जायेगी।

(4) इससे प्रभावित ग्रामों की संख्या 336 है।

(5) इसका जल ग्रहण क्षेत्र 18648 किमी है।

 

सत्य कूट का चयन करें:


A) 2, 3, 4
B) 1, 3, 4, 5
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 2


पंचायतों की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करने के लिए कितने वर्ष में वित्त आयोग गठित किए जाने का प्रावधान है?


A) 3 वर्ष
B) 4 वर्ष
C) 5 वर्ष
D) 6 वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का भरहुत स्तूप कहाँ से खोजा गया?


A) उज्जैन
B) विदिशा
C) जबलपुर
D) सतना

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस जनजातीय लोकनृत्य में तीव्र शारीरिक चपलता, वेग, अंग, मुद्राएँ और समूहन का अद्भूत लयात्मक विन्यास पाया जाता है?


A) मटकी नृत्य
B) लहँगी नृत्य
C) राई नृत्य
D) गौर नृत्य

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के निम्नलिखित किस आकाशवाणी केन्द्र से प्रकाशित कार्यक्रम हिन्दी, उर्दू और सिन्धी भाषा में होते हैं?


A) छतरपुर
B) ग्वालियर
C) भोपाल
D) जबलपुर

View Answer