Question :

सबसे कम ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) हरदा
D) उज्जैन

Answer : B

Description :


जनगणना रिपोर्ट 2011 के अनुसार, मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में सबसे कम ग्रामीण जनसंख्या निवास करती है, जो 454,010 है, जबकि 451,101 जनसंख्या वाला हरदा जिला दूसरे स्थान पर है। इन्दौर जिले की ग्रामीण जनसंख्या 848,988 है और उज्जैन की ग्रामीण जनसंख्या 1,207,651 है।


Related Questions - 1


धार में कालका देवी का मंदिर किसने बनवाया?


A) चन्देलों ने
B) गुप्तों ने
C) परमारों ने
D) बुन्देलों ने

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति (एस.टी) के लिए आरक्षित है?


A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) डिण्डोरी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


असत्य युग्म का चयन करें :

 

खनिज   :   प्रमुख उत्पादक जिला/स्थान


A) बैराइट : टीकमगढ़
B) एण्डेलुसाइट : चांदनार
C) फ्लोराइट : छिंदवाड़ा
D) पाइरीलाइट : शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न पठारों में से किस पठार का निर्माण ज्वालामुखी उद्गार से निकले लावे से हुआ है?


A) मालवा का पठार
B) बुन्देलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) रीवा-पन्ना का पठार

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत कितनी थी?


A) 70.33
B) 72.73
C) 73.33
D) 76.83

View Answer