Question :

सबसे कम ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) हरदा
D) उज्जैन

Answer : B

Description :


जनगणना रिपोर्ट 2011 के अनुसार, मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में सबसे कम ग्रामीण जनसंख्या निवास करती है, जो 454,010 है, जबकि 451,101 जनसंख्या वाला हरदा जिला दूसरे स्थान पर है। इन्दौर जिले की ग्रामीण जनसंख्या 848,988 है और उज्जैन की ग्रामीण जनसंख्या 1,207,651 है।


Related Questions - 1


इंदिरा सागर बाँध किस स्थान पर बनाया गया है?


A) नौगाँव
B) हण्डिया
C) पुनासा
D) महेश्वर

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें:

 

सूची-I सूची-II
 (आ) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान  (1) शिवपुरी
 (ब) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान  (2) मण्डला
 (स) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (3) बस्तर
 (द) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान  (4) शहडोल

 

कूट :  अ, ब, स, द


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 3


34वें राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश के अजय ने निम्नलिखित किस स्पर्द्धा में स्वर्णपदक जीता?


A) कुश्ती
B) मुक्केबाजी
C) भारोत्तोलन
D) हैमर थ्रो

View Answer

Related Questions - 4


असत्य युग्म का चयन करेः

 

व्यक्ति समाधि स्थल/मकबरा


A) रानी दुर्गावती - जबलपुर
B) तात्या टोपे - शिवपुरी
C) माधवराव सिंधिया - माण्डू
D) नवाब सिद्दिकी हसन – भोपाल खाँ का मकबरा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वर्षा किस स्थान पर होती है?


A) पचमढ़ी
B) सिवनी
C) घोड़ा डोंगरी
D) नर्मदा घाटी

View Answer