Question :

सबसे कम ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) हरदा
D) उज्जैन

Answer : B

Description :


जनगणना रिपोर्ट 2011 के अनुसार, मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में सबसे कम ग्रामीण जनसंख्या निवास करती है, जो 454,010 है, जबकि 451,101 जनसंख्या वाला हरदा जिला दूसरे स्थान पर है। इन्दौर जिले की ग्रामीण जनसंख्या 848,988 है और उज्जैन की ग्रामीण जनसंख्या 1,207,651 है।


Related Questions - 1


असत्य युग्म का चयन करें :

 

परियोजना का नाम   -   अवस्थिति


A) बावनथड़ी - कुड़वा ग्राम
B) अपर बेनगंगा - भीमगढ़ ग्राम
C) थांवर - झुलपुर ग्राम
D) पेंच - बिजौरा ग्राम

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में लोकसभा के लिए अनुसूचित-जति (एस सी) के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?


A) 3
B) 4
C) 5
D) 6

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की जलवायु को 'ऊष्ण कटिबंधीय' स्वरूप प्रदान करने में कौन उत्तरदायी है?


A) कर्क रेखा
B) मकर रेखा
C) दक्षिण-पश्चिम से आने वाला मॉनसून
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में व्याघ्र अभयारण्य कौन-सा नहीं है?


A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) काजीरंगा
D) बाँधवगढ़

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश की नहीं है?


A) दूधी
B) बरनार
C) चमेली
D) लूनी

View Answer