Question :

मध्य प्रदेश राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई कितनी है?


A) 4000 किमी.
B) 4012 किमी.
C) 4252 किमी.
D) 4277 किमी.

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लम्बाई 4,277 किमी. है, जबकि प्रदेश में प्रान्तीय, सा.राजकीय मार्ग की लम्बाई 10,373 किमी. है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में लोकसभा के लिए अनुसूचित-जति (एस सी) के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?


A) 3
B) 4
C) 5
D) 6

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
 (अ) विलमा  (1) ग्वालियर
 (ब) छेरता  (2) भोपाल
 (स) चटकोरा  (3) मुड़िया
 (द) विनाकी  (4) कोरकू
 (य) रागिनी  (5) बैगा

 

कूट : अ ब स द य


A) 1 2 3 4 5
B) 4 3 1 2 5
C) 5 3 4 2 1
D) 3 5 4 1 2

View Answer

Related Questions - 3


विदेशी पर्यटकों के लिए मध्यप्रदेश का कौन सा पर्यटन स्थल सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र है?


A) सांची
B) दतिया
C) ओरछा
D) खजुराहों

View Answer

Related Questions - 4


भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है?


A) अमेरिका
B) ब्रिटेन
C) रूस
D) जर्मनी

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2008 में मध्यप्रदेश में कौन से दो नए जिले गठित किए गए थे?


A) अलीराजपुर एवं बुरहानपुर
B) बुरहानपुर एवं अनूपपुर
C) सिंगरौली एवं अनूपपुर
D) सिंगरौली एवं अलीराजपुर

View Answer