Question :

लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन हैं?


A) नौशाद अली
B) किशोर कुमार
C) जयदेव
D) मन्ना डे

Answer : A

Description :


सुगम संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित प्रथम व्यक्ति नौशाद अली (संगीत निर्देशन) 1984 है। किशोर कुमार को 1985, जयदेव 1986 तथा मन्नाडे 1987 को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित नदियों को उनके अवसान स्थलों से मिलाइये?

 

नदियाँ अवसान स्थल
 (A) ताप्ती  (1) चम्बल
 (B) कुनू  (2) नर्मदा
 (C) बेतवा  (3) अरब सागर
 (D) गार  (4) यमुना

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 3, 2, 1
B) 2, 3, 4, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व क्या है?


A) 196 व्यक्ति / वर्ग किमी.
B) 205 व्यक्ति / वर्ग किमी.
C) 216 व्यक्ति / वर्ग किमी.
D) 236 व्यक्ति / वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का ‘जलियाँवाला बाग काण्ड’ कौन-सा नरसंहार कहलाता है?


A) पादुका नरसंहार
B) बैतूल नरसंहार
C) सिवनी नरसंहार
D) रतलाम हत्याकांड

View Answer

Related Questions - 4


भारत हेवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड की स्थापना मध्यप्रदेश के किस नगर में की गई है?


A) मुलताई
B) ओंकारेश्वर
C) भोपाल
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी जिला अदालत कहाँ पर है?


A) भोपाल
B) बालाघाट
C) शहडोल
D) बैतुल

View Answer