लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
A) नौशाद अली
B) किशोर कुमार
C) जयदेव
D) मन्ना डे
Answer : A
Description :
सुगम संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित प्रथम व्यक्ति नौशाद अली (संगीत निर्देशन) 1984 है। किशोर कुमार को 1985, जयदेव 1986 तथा मन्नाडे 1987 को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
Related Questions - 1
प्रसिद्ध ओलिम्पिक हॉकी खिलाड़ी शंकर लक्ष्मण किस स्थान पर खेलते थे-
A) बाहरी बाएँ
B) सीधा मध्य
C) गोल कीपर
D) सीधे फुट बैक
Related Questions - 2
संगीतकारों की उत्कृष्टता, सृजनात्मकता एवं निष्ठा का सम्मान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 1980 में तानसेन सम्मान की स्थापना की गई थी। इस सम्मान से सम्मानित प्रथम कलाकार कौन हैं?
A) श्रीमती हीराबाई बड़ोदकर
B) उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ
C) पण्डित कृष्णा राव
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस जिले में जनजातियों की जनसंख्या का प्रतिशत सबसे अधिक है?
A) मण्डला में
B) झाबुआ में
C) देवास में
D) बालाघाट में
Related Questions - 4
सूची-। को सूची-।। में सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-। | सूची-।। |
(अ) दशपुर | 1. सास-बहू मन्दिर |
(ब) तिगवाँ | 2. वराह अवतार |
(स) उदयगिरि | 3. विष्णु मन्दिर |
(द) ग्वालियर | 4. सूर्य मन्दिर |
कूटः अ ब स द
A) 2 3 4 1
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक अनुसूचित जाति (एस.सी.) जनसंख्या वाला जिला समूह की पहचान कीजिए -
A) दतिया, उज्जैन, टीकमगढ़, छतरपुर, शाजापुर
B) झाबुआ, धार, बड़वानी, शहडोल, छिंदवाड़ा
C) भिण्ड, दतिया, मुरैना, शाजापुर, मंदसौर
D) इन्दौर, उज्जैन, सागर, मुरैना, छतरपुर