पुनर्गठित राज्य अनुसूचित जाति सलाहकार मण्डल का अध्यक्ष किसे बनाया गया है
A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) राज्य के मुख्य सचिव
D) आदिम जाति कल्याण मंत्री
Answer : A
Description :
पुनर्गठित राज्य अनुसूचित जाति सलाहकार मण्डल का अध्यक्ष मुख्यमंत्री को तथा आदिम जाति कल्याण मंत्री को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में नदियों के किनारे बसे नगरों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म असत्य है?
नगर - नदी
A) मऊ (महू) - चम्बल
B) पचमढ़ी - नर्मदा
C) राजगढ़ - पार्वती
D) गुना - बेतवा
Related Questions - 2
निम्नलिखित में सर्वाधिक जिलों वाला सम्भाग कौन-सा है?
A) जबलपुर
B) उज्जैन
C) सागर
D) होशंगाबाद
Related Questions - 3
बाण सागर परियोजना के संबंध में निम्नलिखित तथ्य सही हैं :
(1) परियोजना की लागत 2964 करोड़ रुपये है
(2) इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1978 तथा पूर्णता वर्ष 2006 है
(3) इससे 425 मेगावाट बिजली उत्पादित की जायेगी।
(4) इससे प्रभावित ग्रामों की संख्या 336 है।
(5) इसका जल ग्रहण क्षेत्र 18648 किमी है।
सत्य कूट का चयन करें:
A) 2, 3, 4
B) 1, 3, 4, 5
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के प्रमुख लोक नाट्य से संबंधित कौन-सा युग्म असत्य है?
A) स्वांग – बुंदेलखण्ड का पारंपरिक लोकनृत्य
B) छाहुर – बघेलखण्ड का लोकनृत्य
C) गम्मत – निमाड का पारंपरिक लोक-नृत्य
D) माच – बघेलखण्ड के अदिवासियों का पराम्परागत लोकनृत्य
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में वन्य जीवों को गोद लेने की योजना प्रारंभ की गई है?
A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
D) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान