Question :

गैलेना किसका अयस्क है?


A) बेरिल
B) सीसा
C) मैंगनीज
D) यूरेनियम

Answer : B

Description :


सीसा का मुख्य अयस्क 'गैलेना' है. यह मुलायम एवं भारी होता है, जो 621°F पर पिघलता है इसे सरलतापूर्वक दूसरी धातुओं से मिलाकर कठोर मिश्र धातु का निर्माण किया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सफेद शेर कहाँ मिलते हैं?


A) सागर
B) उमरिया
C) रायसेन
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम कब पारित किया गया?


A) 1956
B) 1960
C) 1961
D) 1962

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय वन अधिकारियों को आधुनिक व्यापारिक तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए निम्नलिखित किस स्थान पर 'इण्डियन इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट' की स्थापना की गई है?


A) देहरादून
B) अहमदाबाद
C) जबलपुर
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 4


कुंवारी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में कौन-सा है?


A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

View Answer