Question :

मध्यप्रदेश में 'ऑप्टिकल्स फाइबर' कारखाना कहाँ स्थापित किया गया है?


A) बैढ़न
B) मण्डीदीप
C) करोढ़रा
D) बीना

Answer : B

Description :


मण्डीदीप स्थित ऑप्टिकल्स फाइबर कारखाना मध्यप्रदेश का ही नहीं, बल्कि देश का पहला ऑप्टिकल फाइबर कारखाना है। यह भोपाल के पास मण्डीदीप में जापान के सहयोग से स्थापित किया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के प्रथम लोकायुक्त कौन थे?


A) श्री. पी.वी. दीक्षित
B) श्री बी. पी. दुबे
C) श्री रिपुसूदन दयाल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में कौन सी मिट्टी सर्वाधिक उपजाऊ है-


A) काली मिट्टी
B) कछारी मिट्टी
C) जलोढ़ मिट्टी
D) बलुई मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-

 

बाँध सम्बधित नदी
 (A) पुनासा  (1) सोन
 (B) गाँधीसागर  (2) बेतवा
 (C) बाणसागर  (3) चम्बल
 (D) माताटीला  (4) नर्मदा

 

कूट : A B C D


A) 2 3 1 4
B) 3 1 2 4
C) 1 2 3 4
D) 4 3 1 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष को हटाने का संकल्प पारित करने के कितने दिन पूर्व सूचना देना अनिवार्य है?


A) 7 दिन
B) 14 दिन
C) 21 दिन
D) 25 दिन

View Answer

Related Questions - 5


चक्रधर फेलोशिप किसके लिये दी जाती है?


A) लोककला
B) शास्त्रीय संगीत
C) शास्त्रीय नृत्य
D) साहित्यिक आलोचना

View Answer