Question :

‘माण्डू’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?


A) जीवाजी राव
B) रानी रुपमति
C) अलाउद्दीन खाँ
D) झलकारी बाई

Answer : B

Description :


मांडू मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित है। यह मूलतः मालवा के परमार राजाओं की राजधानी रही थी, जो रानी रुपमति और बादशाह बाजबहादुर के अमर प्रेम का साक्षी है।


Related Questions - 1


प्रकाश यादव और रामसहाय पाण्डे निम्नलिखित किस लोकनृत्य के महान कलाकार हैं?


A) राई नृत्य
B) भगोरिया नृत्य
C) लहँगी नृत्य
D) कानड़ा नृत्य

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में जड़ी-बूटियों का बैंक कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) उमरिया
B) पचमढ़ी
C) सतना
D) देवास

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश के सर्वाधिक जनघनत्व वाला संभाग कौन-सा है?


A) जबलपुर
B) सागर
C) इन्दौर
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 5


बैगाओं द्वारा की जाने वाली कृषि को क्या कहते हैं?


A) पेज
B) बेवार
C) बियारी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer