Question :

देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

Answer : B

Description :


राज्य के विधानसभाध्यक्ष श्री निवास तिवारी ने सातवीं बार तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री श्रीमती जमुना देवी ने पाँचवीं बारी राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान किया था।


Related Questions - 1


बड़े आकार के कागज का निर्माण कहाँ होता है?


A) मण्डला
B) नेपानगर
C) शहडोल
D) नेपानगर और मंडला

View Answer

Related Questions - 2


एक जनजाति में मामा/बुआ की लड़की से विवाह करना सर्वात्तम माना जाता है जिसे वे दूध लौटाना कहते हैं, यह प्रथा निम्नलिखित में से किस जनजाति में है?


A) कोरकू
B) गोंड
C) कोल
D) अगरिया

View Answer

Related Questions - 3


पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश राज्य पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी होता है, उसकी वर्दी का रंग क्या है?


A) गहरा खाकी
B) गरहा नीला
C) खाकी
D) नीला

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल का नाम बताएँ जो अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है और दैनिक वायु सेवा से जुड़ा है?


A) मांडू
B) साँची
C) खजुराहो
D) कान्हा-किसली

View Answer

Related Questions - 5


कालिदास सम्मान प्रारंभ में किस क्षेत्र में दिया जाता था?


A) शास्त्रीय संगीत
B) रुपंकार
C) रंगकर्म
D) उपर्युक्त सभी

View Answer