Question :

देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

Answer : B

Description :


राज्य के विधानसभाध्यक्ष श्री निवास तिवारी ने सातवीं बार तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री श्रीमती जमुना देवी ने पाँचवीं बारी राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान किया था।


Related Questions - 1


2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला इन्दौर (32,72,335) था, द्वितीय बड़ा जिला था-


A) सागर
B) जबलपुर
C) छिन्दवाड़ा
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के किस स्थान पर ‘खेलगाँव’ स्थापित करने की घोषणा की है?


A) सतगढ़ी
B) पचमढ़ी
C) मोहद
D) अंगोर

View Answer

Related Questions - 3


नेशनल न्यूज प्रिन्ट एवं पेपर कारखाने का निर्माण मध्यप्रदेश के किस नगर में हुआ है?


A) खमरिया
B) नेपानगर
C) देवास
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का पिन कोड किस अंक से प्रारम्भ होता है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 6

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल की स्थापना कब हुई?


A) 1948
B) 1950
C) 1956
D) 1962

View Answer