Question :

देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

Answer : B

Description :


राज्य के विधानसभाध्यक्ष श्री निवास तिवारी ने सातवीं बार तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री श्रीमती जमुना देवी ने पाँचवीं बारी राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान किया था।


Related Questions - 1


चचाई जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?


A) बेतवा
B) बीहड़
C) नर्मदा
D) ताप्ती

View Answer

Related Questions - 2


चीनी यात्री ह्रेनसाँग ने किस स्थल का भ्रमण किया था?


A) महिष्मती
B) कायथा
C) एरण
D) नागदा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित में से एक खनिज बिल्कुल नहीं पाया जाता-


A) पन्ना
B) हीरा
C) अभ्रक
D) लोहा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में गहरी काली मिट्टी का क्षेत्रफल कितना है?


A) लगभग 3.5 लाख एकड़
B) लगभग 4.5 लाख एकड़
C) लगभग 5.7 लाख एकड़
D) लगभग 6.4 लाख एकड़

View Answer

Related Questions - 5


महाजनपद युग में उज्जैन किसकी राजधानी थी?


A) वत्स की
B) अवन्ति की
C) काशी की
D) निषध की

View Answer