देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-
(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी
सत्य कूट का चयन करेः
A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)
Answer : B
Description :
राज्य के विधानसभाध्यक्ष श्री निवास तिवारी ने सातवीं बार तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री श्रीमती जमुना देवी ने पाँचवीं बारी राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान किया था।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किस समूह को विशेष पिछड़ी जनजाति समूह में शामिल नहीं किया है?
A) रीवा सम्भाग के कोल
B) मण्डला के बेगाचक क्षेत्र के बैगा
C) छिंदवाड़ा जिले के पातालकोट क्षेत्र के भारिया
D) ग्वालियर सम्भाग के सहरिया
Related Questions - 2
महाराजा विक्रमादित्य की राजधानी निम्नलिखित में से कहाँ थी?
A) उज्जैन
B) निमाड़
C) विदिशा
D) नरवर
Related Questions - 3
राज्य के विस्तार के संबंध में सही कथन है-
A) राज्य की पूर्व से पश्चिम लम्बाई 870 किमी. है
B) राज्य की उत्तर से दक्षिण चौड़ाई 580 किमी. है
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों सही हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन असत्य है
Related Questions - 4
निम्नलिखित में कौन-सा स्थान सम्राट अशोक से सम्बन्धित है?
A) गुर्जरा (दतिया)
B) साँची (रायसेन)
C) पनगुडरिया (सीहोर)
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश सरकार ने पॉलिथीन वितरण एवं प्रयोग पर प्रतिबंध कब लगाया?
A) दिसम्बर, 2003
B) जनवरी, 2004
C) सितम्बर, 2005
D) जनवरी, 2006