Question :

देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

Answer : B

Description :


राज्य के विधानसभाध्यक्ष श्री निवास तिवारी ने सातवीं बार तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री श्रीमती जमुना देवी ने पाँचवीं बारी राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान किया था।


Related Questions - 1


भालकुण्ड जलप्रपात कहाँ पर स्थित है?


A) भेड़ाघाट
B) अरावली श्रृंखला
C) सागर के निकट
D) रीवा के निकट

View Answer

Related Questions - 2


विराटेश्वर शिव को समर्पित प्रसिद्ध मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) माण्डू
C) शहडोल
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी किस ग्राम में लगाया गया है?


A) मण्डलपुर (भोपाल)
B) कस्तूरबा (इंदौर)
C) रुपगढ़ी (ग्वालियर)
D) गाँधीपुर (इंदौर)

View Answer

Related Questions - 4


निर्धन मुस्लिम परिवार की कन्याओं के विवाह के लिए मध्यप्रदेश में कौन-सी योजना शुरू की गई है?


A) रजिया सुल्तान योजना
B) बाबा यूसुफ योजना
C) मुख्यमंत्री निकाह योजना
D) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

View Answer

Related Questions - 5


बाबर के आक्रमण के समय निम्नलिखित किस किले में आठ सौ राजपूत महिलाओं ने जौहर कर प्राणोत्सर्ग किया था?


A) चंदेरी का किला
B) गिन्नौरगड़ का किला
C) रायसेन का दुर्ग
D) ओरछा दुर्ग

View Answer