Question :
A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)
Answer : B
देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-
(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी
सत्य कूट का चयन करेः
A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)
Answer : B
Description :
राज्य के विधानसभाध्यक्ष श्री निवास तिवारी ने सातवीं बार तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री श्रीमती जमुना देवी ने पाँचवीं बारी राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान किया था।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है?
A) मध्यप्रदेश का खनिज उत्पादन में प्रथम स्थान है
B) मध्यप्रदेश में लगभग 30 प्रकार के खनिज पाये जाते हैं, जिनमें से 25 का उत्पादन प्रदेश में किया जा रहा है
C) मध्यप्रदेश ने अपनी खनिज नीति सर्वप्रथम वर्ष 1995 में घोषित की
D) मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम की स्थापना जनवरी, 1962 में की गई
Related Questions - 2
सुमेलित कीजिए-
| A. श्रीहरिकोटा | 1. भोपाल |
| B. साँची स्तूप | 2. रायसेन |
| C. गुजरी महल | 3. ग्वालियर |
| D. ताज-उल-मस्जिद | 4. 1 4 2 3 |
(a)(b)(c)(d)
A) 1 4 2 3
B) 1 2 3 4
C) 1 3 2 4
D) 2 1 3 4
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश का फेल्सपार उत्पादक जिला कौन है?
A) छिन्दवाड़ा
B) शिवपुरी
C) जबलपुर
D) टीकमगढ़
Related Questions - 4
इन्दौर स्थित लाल बाग पैलेस का निर्माण किसने कराया था?
A) मल्हारराव
B) तुकोजीराव द्वितीय
C) यशवंतराव
D) अहिल्या बाई
Related Questions - 5
उदयगिरि की किस गुफा में ‘वराह अवतार’ का चित्रण किया गया है?
A) गुफा नम्बर-3
B) गुफा नम्बर-4
C) गुफा नम्बर-5
D) गुफा नम्बर-6