Question :

देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

Answer : B

Description :


राज्य के विधानसभाध्यक्ष श्री निवास तिवारी ने सातवीं बार तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री श्रीमती जमुना देवी ने पाँचवीं बारी राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान किया था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) में क्रीमी लेयर के लिए वार्षिक आय सीमा कितनी निर्धारित की गई है?


A) 2 लाख
B) 2.50 लाख
C) 3.20 लाख
D) 4.50 लाख

View Answer

Related Questions - 2


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer

Related Questions - 3


कौनसा जिला समूह मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सरसों (तिलहनों) का उत्पादन देता है?


A) भिण्ड, मुरैना
B) बस्तर, रायपुर
C) खरगौन, खण्डवा
D) सीहोर, भोपाल

View Answer

Related Questions - 4


किस ग्रन्थ से पता चलता है कि बुद्ध काल में अवन्ति की राजधानी उज्जयिनी थी?


A) पाली ग्रंथ
B) प्राकृत ग्रंथ
C) विष्णु पुराण
D) नारद पुराण

View Answer

Related Questions - 5


‘खेलगाँव’ का शिलान्यास निम्नलिखित किस तिथि को किया गया?


A) 5 अप्रैल, 2007
B) 3 मार्च, 2006
C) 10 मई, 2007
D) 28 फरवरी, 2007

View Answer