Question :

देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

Answer : B

Description :


राज्य के विधानसभाध्यक्ष श्री निवास तिवारी ने सातवीं बार तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री श्रीमती जमुना देवी ने पाँचवीं बारी राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान किया था।


Related Questions - 1


निम्न में से किसमें लोहे की सर्वाधिक मात्रा पायी जाती है?


A) हेमेटाइड
B) मैग्नेटाइट
C) लाइमोनाइट
D) साइडेराइट

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का राजकीय पशु कौन-सा है?


A) नील गाय
B) जंगली भैंसा
C) छिन्दवाड़ा
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की 'सैतविन' योजना किस उद्देश्य से शुरू की गई है?


A) अल्प बचत को प्रोत्साहित करने के लिए
B) सफाई कामगारों की मुक्ति, पुनर्वास एवं रुचि के व्यवसाय में प्रशिक्षण देने के लए
C) विभिन्न स्थानों पर गुमटियों का निर्माण कराकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए
D) भूमिहीन श्रमिक परिवारों की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय सुरक्षा एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2013-14 के बजट में अनुसूचित जनजाति उपयोजना एवं अनुसूचित जाति उप-योजना के लिए कितनी राशि का प्रावधान किया गया था?


A) 11,797 करोड़ रु
B) 2132 करोड़ रु
C) 8232 करोड़ रु
D) 10,350 करोड़ रु

View Answer

Related Questions - 5


देश में कहाँ ‘सारंगी केन्द्र’ स्थापित होगा?


A) मध्य प्रदेश
B) राजस्थान
C) कर्नाटक
D) गुजरात

View Answer