‘गरुड़’ किस वंश का राजकीय चिह्र था?
A) मौर्य वंश
B) गुप्त वंश
C) वाकाटक वंश
D) नागवंश
Answer : B
Description :
गरुड़ गुप्त वंश का राजकीय चिन्ह था। यह बात गुप्तकाल के शिलालेखों एवं स्तम्भ अभिलेखों के साथ ही एरण (सागर) के सिक्कों पर सिंह एवं गरुड़ का चित्र बने होने से भी स्पष्ट होती है।
Related Questions - 1
कुमारगुप्त के शासनकाल के मध्य प्रदेश में प्राप्त अभिलेखों में से किसमें सूर्य मंदिर के निर्माण का उल्लेख किया गया है?
A) मन्दसौर
B) भांडेर
C) धामोनी
D) विजयपुर
Related Questions - 2
निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-
सूची-I | सूची-II |
(A) सिवना | (1) श्योपुर |
(B) बेतवा | (2) बुरहानपुर |
(C) ताप्ती | (3) मंदसौर |
(D) चम्बल | (4) सोनकच्छ |
(5) साँची |
A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1
Related Questions - 3
ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-
(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।
(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।
(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।
कूट :
A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2
Related Questions - 4
Related Questions - 5
महिला एवं बालविकास मंत्रालय की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के किन जिलों में सर्वाधिक जबरन बाल-विवाह कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है?
(क) भोपाल
(ख) शाजापुर
(ग) शहडोल
(घ) मुरैना
A) क एवं ख
B) ख एवं ग
C) ख, ग एवं घ
D) उपर्युक्त सभी