मध्यप्रदेश की 'मान' परियोजना किस स्थान पर स्थित है?
A) जीराबाद
B) जटकारा
C) खलघाट
D) पीतनगर
Answer : A
Description :
यह परियोजना 5 अक्टूबर, 2006 को लोकार्पित की गई। मान परियोजना धार जिले से 55 किलोमीटर दूर 'जीराबाद' के पास मान नदी पर निर्मित की गई है। इस बाँध की लम्बाई 138 मीटर तथा ऊँचाई 53 मीटर है। इस बाँध से वार्षिक सिंचाई 19 हजार 200 हेक्टेयर तक हो सकेगी।
Related Questions - 1
निम्नलिखित किस बैंक/संस्था/देश द्वारा मध्यप्रदेश की जल क्षेत्र पुनर्संरचना परियोजना के लिए 39.6 करोड़ डॉलर का ऋण स्वीकृत किया गया है?
A) विश्व बैंक
B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
C) एशियाई विकास बैंक
D) यूरोपीय संघ
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम की स्थापना कब हुई?
A) 24 जुलाई, 1975
B) 5 जुलाई, 1976
C) 16 जुलाई, 1977
D) जुलाई, 1978
Related Questions - 3
निम्न को सुमेलित कीजिए-
व्यक्ति समाधि स्थल
(अ) मोहम्मद गौस का मकबरा (1) सांख्य सागर
(ब) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा (2) जाधव सारग
(स) सांख्याराजे सिंधिया की समाधि (3) ग्वालियर
(द) तात्या टोपे की समाधि (4) भोपाल समाधि
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 3 4 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 1 4 3
Related Questions - 4
सही कथन को चुनिए-
A) स्टेट-ए की राजधानी रीवा थी।
B) स्टेट-सी को मध्य-भारत नाम दिया गया।
C) स्टेट-बी में बघेलखण्ड को सम्मिलित किया गया।
D) स्टेट-बी की दो राजधानियाँ थीं
Related Questions - 5
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 2007-08 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश की शिशु मृत्यु दर में देश में कौन-सा स्थान था?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा