Question :

मध्यप्रदेश की 'मान' परियोजना किस स्थान पर स्थित है?


A) जीराबाद
B) जटकारा
C) खलघाट
D) पीतनगर

Answer : A

Description :


यह परियोजना 5 अक्टूबर, 2006 को लोकार्पित की गई। मान परियोजना धार जिले से 55 किलोमीटर दूर 'जीराबाद' के पास मान नदी पर निर्मित की गई है। इस बाँध की लम्बाई 138 मीटर तथा ऊँचाई 53 मीटर है। इस बाँध से वार्षिक सिंचाई 19 हजार 200 हेक्टेयर तक हो सकेगी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश की खेल राजधानी किसे कहा जाता है?


A) जबलपुर
B) सिंगरौली
C) इंदौर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


भारत में सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक राज्य कौन-सा है?


A) गुजरात
B) राजस्थान
C) हिमाचल प्रदेश
D) मध्यप्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित किस जनजातीय लोकनृत्य में तीव्र शारीरिक चपलता, वेग, अंग, मुद्राएँ और समूहन का अद्भूत लयात्मक विन्यास पाया जाता है?


A) मटकी नृत्य
B) लहँगी नृत्य
C) राई नृत्य
D) गौर नृत्य

View Answer

Related Questions - 4


खेल वृत्ति किस आयु से कम के युवा को दिए जाने का प्रावधान है?


A) 15 वर्ष से कम आयु
B) 19 वर्ष से कम आयु
C) 20 वर्ष से कम आयु
D) 21 वर्ष से कम आयु

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में वित्त निगम का मुख्यालय कहाँ पर है?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer