Question :

मध्यप्रदेश की 'मान' परियोजना किस स्थान पर स्थित है?


A) जीराबाद
B) जटकारा
C) खलघाट
D) पीतनगर

Answer : A

Description :


यह परियोजना 5 अक्टूबर, 2006 को लोकार्पित की गई। मान परियोजना धार जिले से 55 किलोमीटर दूर 'जीराबाद' के पास मान नदी पर निर्मित की गई है। इस बाँध की लम्बाई 138 मीटर तथा ऊँचाई 53 मीटर है। इस बाँध से वार्षिक सिंचाई 19 हजार 200 हेक्टेयर तक हो सकेगी।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?


A) जबलपुर
B) ग्वालियर
C) होशंगाबाद
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2001 की जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश की सबसे छोटी तहसील कौन-सी थी?


A) रौन
B) कुसुमी
C) सेगाँव
D) बिछुवा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कृषि विस्तार एवं अनुसंधान परियोजना किसकी सहायता से क्रियान्वित की गई है?


A) ओ.आई.सी.एफ. जापान
B) विश्व बैंक
C) एशियाई विकास बैंक
D) नाबार्ड

View Answer

Related Questions - 4


टाइगर प्रोजेक्ट योजना सर्वप्रथम मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में लागू हुई?


A) कान्हा-किसली
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 5


पंजाब मेल हत्याकाण्ड में शामिल क्रांतिकारी कौन थे?


A) यशवंत
B) देवनारायण
C) दलपत राव
D) उपर्युक्त सभी

View Answer