Question :

विख्यात् संगीतकार भूपेन हजारिका को मध्यप्रदेश शासन द्वारा निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?


A) लता मंगेशकर पुरस्कार
B) तानसेन सम्मान
C) कालिदास सम्मान
D) किशोर कुमार सम्मान

Answer : A

Description :


हाल ही में दिवंगत प्रख्यात् संगीतकार भूपेन हजारिका को वर्ष 2000-01 के लिए लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।


Related Questions - 1


गिर के शेरों को रखे जाने हेतु किस राष्ट्रीय पार्क/अभयारण्य का चयन किया गया है?


A) पेंच
B) कान्हा
C) बाँधवगढ़
D) पालपुर कूणों

View Answer

Related Questions - 2


केन-बेतवा परियोजना किस राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरेगी?


A) पन्ना
B) बान्धवगढ़
C) कान्हा किसली
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में खंबा बाबा के नाम से किसे जाना जाता है?


A) शहीद स्मारक (ओरछा)
B) कबीर चौरा (अमरकंटक)
C) हेलियोडोरस का स्तंभ (विदिशा)
D) तात्या टोपे की विशाल मूर्ति (शिवपुरी)

View Answer

Related Questions - 4


उत्तरी भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने वाले प्रमुख रेलमार्ग किस राज्य से होकर गुजरते हैं?


A) उत्तरप्रदेश
B) ओडिशा
C) मध्य प्रदेश
D) छत्तीसगढ़

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाले जिले कौन-से हैं?


A) झाबुआ, मण्डला, धार, बड़वानी, शहडोल
B) झाबुआ, खरगौन, हरदा, उज्जैन, दतिया
C) झाबुआ, धार, बड़वानी, शहडोल, सीधी
D) धार, उमरिया, मण्डला, झाबुआ, डिण्डोरी

View Answer