Question :

प्रदेश के सर्वाधिक जनघनत्व वाला संभाग कौन-सा है?


A) जबलपुर
B) सागर
C) इन्दौर
D) चम्बल

Answer : C

Description :


जनगणना 2001 के अनुसार, राज्य का इन्दौर संभाग सर्वाधिक (233) जनघनत्व वाला संभाग है, जबकि 223 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. के साथ चम्बल दूसरा अधिक जन घनत्व वाला संभाग है। जबलपुर संभाग का जन घनत्व 173 तथा इतना ही सागर संभाग का भी है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक कम लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?


A) मुरैना
B) भिण्ड
C) गुना
D) खण्डवा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित फसलों के उत्पादन में प्रथम स्थान है:


A) सोयाबीन
B) दलहन
C) अलसी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना निम्नलिखित में कौन-सी है?


A) गम्या योजना
B) नवजीवन योजना
C) स्वावलम्बन योजना
D) पवनपुत्र योजना

View Answer

Related Questions - 4


किस वर्ष मध्य प्रदेश सरकार ने ‘’राम रोटी योजना आरंभ की?


A) 2008
B) 2009
C) 2010
D) 2011

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में दूसरी पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक राशि किस क्षेत्र में लगायी गई?


A) उद्योग
B) कृषि
C) शिक्षा
D) परिवहन और संचार

View Answer