Question :

प्रदेश के सर्वाधिक जनघनत्व वाला संभाग कौन-सा है?


A) जबलपुर
B) सागर
C) इन्दौर
D) चम्बल

Answer : C

Description :


जनगणना 2001 के अनुसार, राज्य का इन्दौर संभाग सर्वाधिक (233) जनघनत्व वाला संभाग है, जबकि 223 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. के साथ चम्बल दूसरा अधिक जन घनत्व वाला संभाग है। जबलपुर संभाग का जन घनत्व 173 तथा इतना ही सागर संभाग का भी है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में कितने मेगावॉट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था?


A) 5500 मेगावॉट
B) 6100 मेगावॉट
C) 7800 मेगावॉट
D) 8184 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में अहिल्या बाईं होल्कर ने लगभग 28 वर्षों तक शासन किया। उनका शासनकाल था-


A) 1767-1795
B) 1768-1788
C) 1739-1778
D) 1735-1763

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा चीनी कारखाना बरलाई है यह किस जिले में है?


A) छिंदवाड़ा
B) सीहोर
C) हरदा
D) राजगढ़

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में 'ऑप्टिकल्स फाइबर' कारखाना कहाँ स्थापित किया गया है?


A) बैढ़न
B) मण्डीदीप
C) करोढ़रा
D) बीना

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।
(b) पंचायती राज में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
(c) सरपंच प्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।


A) (a) एवं (b) सही हैं
B) (a) एवं (c) सही हैं
C) (b) एवं (c) सही हैं
D) (a), (b), (c) सही हैं

View Answer