Question :

प्रदेश के सर्वाधिक जनघनत्व वाला संभाग कौन-सा है?


A) जबलपुर
B) सागर
C) इन्दौर
D) चम्बल

Answer : C

Description :


जनगणना 2001 के अनुसार, राज्य का इन्दौर संभाग सर्वाधिक (233) जनघनत्व वाला संभाग है, जबकि 223 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. के साथ चम्बल दूसरा अधिक जन घनत्व वाला संभाग है। जबलपुर संभाग का जन घनत्व 173 तथा इतना ही सागर संभाग का भी है।


Related Questions - 1


‘ग्वालियर दुर्ग’ का निर्माण किसने कराया था?


A) महाराजा उदयवर्द्धन
B) मो. बिन तुगलक
C) राजा सूरजसेन
D) राजा असि

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनके जिलों के साथ सही सुमेलित कीजिए -

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) होशंगाबाद
 (ब) सैलाना  (2) रायसेन
 (स) गंगऊ  (3) रतलाम
 (द) बोरी  (4) ग्वालियर

 

अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 2 1
D) 4 2 1 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कितनी लोकसभा सीटें हैं?


A) 40
B) 29
C) 11
D) 16

View Answer

Related Questions - 4


पार्वती नदी का उद्गम जिला कौन सा है?


A) सीहोर
B) इन्दौर
C) सागर
D) गुना

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस जिले में विश्व का पहला ‘क्लॉक टेम्पल’ (घड़ी मंदिर) बनाया जा रहा है?


A) इंदौर
B) मंदसौर
C) अलीराजपुर
D) बुरहानपुर

View Answer