Question :

प्रदेश के सर्वाधिक जनघनत्व वाला संभाग कौन-सा है?


A) जबलपुर
B) सागर
C) इन्दौर
D) चम्बल

Answer : C

Description :


जनगणना 2001 के अनुसार, राज्य का इन्दौर संभाग सर्वाधिक (233) जनघनत्व वाला संभाग है, जबकि 223 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. के साथ चम्बल दूसरा अधिक जन घनत्व वाला संभाग है। जबलपुर संभाग का जन घनत्व 173 तथा इतना ही सागर संभाग का भी है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में चलाया जा रहा प्रोजेक्ट मुस्कान का सम्बंध किससे है?


A) शिक्षा
B) स्वास्थ
C) आर्थिक विकास
D) खेलकूद

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की किस पंचवर्षीय योजना में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया?


A) दसवीं
B) ग्यारहवीं
C) आठवीं
D) नौवीं

View Answer

Related Questions - 3


डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?


A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची

View Answer

Related Questions - 4


सिक्युरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है?


A) देवास
B) नेपानगर
C) होशंगाबाद
D) अमलाई

View Answer

Related Questions - 5


केन-बेतवा परियोजना किस राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरेगी?


A) पन्ना
B) बान्धवगढ़
C) कान्हा किसली
D) सतपुड़ा

View Answer