Question :

भगवान रजनीश का जन्म कहाँ हुआ?


A) शाजापुर
B) राजगढ़
C) जबलपुर
D) शिवपुरी

Answer : C

Description :


ओशो के उपनाम से विख्यात् श्री राजेन्द्र कुमार जैन उर्फ भगवान रजनीश का जन्म जबलपुर में हुआ। उन्हें 22 वर्ष की आयु में ज्ञान प्राप्त हुआ।


Related Questions - 1


निम्न में से किस खनिज को खनिज उद्योग की जननी के रूप में जाना जाता है?


A) ताँबा
B) स्वर्ण
C) लौह अयस्क
D) कोयला

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किलों/दुर्ग के संबंध में असत्य कथन को चुनिए?


A) धार का किला मोहम्मद तुगलक ने दक्षिण विजय पर बनवाया
B) असीरगढ़ के किले का निर्माण आसा नामक अहीर राजा ने कराया
C) चंदेरी का किला प्रतिहार शासक कीर्तिपाल ने बनवाया
D) गिन्नौरगढ़ का किला राजबसंती द्वारा बनवाया गया

View Answer

Related Questions - 3


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तात्या टोपे को मध्यप्रदेश के किस स्थान पर फाँसी दी गई थी?


A) इन्दौर
B) शिवपुरी
C) मण्डला
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में ‘तात्या टोपे’ स्टेडियम कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) इंदौर

View Answer

Related Questions - 5


योजना आयोग द्वारा आठवीं पंचवर्षीय योजना के लिए स्वीकृत वार्षिक योजना में सबसे अधिक रुपयों का प्रावधान किस क्षेत्र में किया गया था?


A) कृषि एवं सहकारिता
B) उद्योग एवं खनिज
C) कर्जा एवं शिक्षा
D) ग्रामीण क्षेत्र का विकास

View Answer