Question :

मध्यप्रदेश में 'दीन दयाल समर्थ योजना' कब प्रारंभ की गई?


A) 2000
B) 2001
C) 2004
D) 2008

Answer : C

Description :


राज्य सरकार द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से निःशक्त लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए 25 सितम्बर, 2004 को दीन दयाल समर्थ योजना का प्रारंभ किया गया है। इस योजना के अतंर्गत निःशक्त बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे। स्कूलों में नि:शुक्ल शैक्षणिक सामग्री के साथ-साथ छात्रवृति एवं अन्य भत्ता प्रदान किया जाएगा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का अनुसूचित जाति (एस. सी.) की जनसंख्या के मामले में देश में कौन-सा स्थान है?


A) छठा
B) सातवा
C) आठवाँ
D) नौवाँ

View Answer

Related Questions - 2


निम्नांकित औद्योगिक केन्द्रों एवं उनके उद्योगों के जोड़े ठीक कीजिए :

 

 A. सिक्युरिटी पेपर मिल्स  1. नीमच
 B. करेन्सी प्रिटिंग प्रेस  2. नेपानगर
 C. अखबारी कागज मिल्स  3. होशंगाबाद
 D. अल्कोलाइट फैक्टरी  4. देवास

 

कूट :  A  B  C  D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 4 3 2 1
D) 3 4 2 1

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में नेशनल फर्टिलाइजर का कारखाना कहाँ स्थापित है?


A) विजयपुर (गुना)
B) सीतामऊ (मंदसौर)
C) नीमच (मंदसौर)
D) जावरा (मुरैना)

View Answer

Related Questions - 4


श्री प्रकाशचंद्र सेठी पहली बार मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री कब बने?


A) 1975
B) 1972
C) 1969
D) 1974

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश उद्योग निगम द्वारा संचालित एम्पोरियम का क्या नाम रखा गया है?


A) चाँदनी
B) मृगनयनी
C) नयनाभिराम
D) नयनसुख

View Answer