Question :

मध्यप्रदेश में 'दीन दयाल समर्थ योजना' कब प्रारंभ की गई?


A) 2000
B) 2001
C) 2004
D) 2008

Answer : C

Description :


राज्य सरकार द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से निःशक्त लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए 25 सितम्बर, 2004 को दीन दयाल समर्थ योजना का प्रारंभ किया गया है। इस योजना के अतंर्गत निःशक्त बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे। स्कूलों में नि:शुक्ल शैक्षणिक सामग्री के साथ-साथ छात्रवृति एवं अन्य भत्ता प्रदान किया जाएगा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कितने नगर निगम हैं?


A) 12
B) 14
C) 17
D) 19

View Answer

Related Questions - 2


आई.एस.ओ. प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला मध्यप्रदेश का कौन-सा डी.आई. ऑफिस है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 3


भारिया जनजाति मुख्यतः किस जिले में पाई जाती है?


A) धार जिला
B) छिंदवाड़ा जिला
C) रायसेन जिला
D) राजगढ़ जिला

View Answer

Related Questions - 4


खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी थी?


A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश का एकमात्र गाँजा उत्पादक जिला कौन-सा है?


A) बड़वानी
B) खण्डवा
C) बैतुल
D) खरगौन

View Answer