Question :

मध्यप्रदेश में कितने स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था है?


A) द्वि-स्तरीय
B) त्रि-स्तरीय
C) चतुर्थ-स्तरीय
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में पंचायतीराज विधेयक अधिनियम 3 सितम्बर, 1993 के आधार पर त्रिस्तरीय पंचायती राज स्थापित किया गया है जो (1) ग्राम पंचायत (2) जनपद पंचायत (3) जिला पंचायत के रुप में कार्यरत् हैं।


Related Questions - 1


सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 का विस्तार कहाँ तक है?


A) सम्पूर्ण भारत पर
B) जम्मू कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत पर
C) केवल पूर्वोत्तर राज्यों पर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।

कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सेलखड़ी कहाँ पर मिलता है?


A) लालपुर
B) धरवारा
C) कपोड़
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सिंचाई उद्वहन निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1976
B) 1978
C) 1980
D) 1982

View Answer