Question :

निम्नलिखित में से किसने मालवा की राजधानी धार से माण्डू स्थानान्तरित की थी?


A) दिलावर खाँ
B) होशंगशाह
C) हुसैन शाह
D) मुजज्फरशाह

Answer : B

Description :


दिलावर खाँ की मृत्यु के बाद उसका पुत्र अल्पखाँ (1405-35) होशंगशाह गोरी के नाम से शासक बना। होशंगशाह ने अपनी स्वतंत्र सत्ता के साथ ही मालवा की राजधानी धार से स्थानान्तरित कर ‘माण्डू’ को स्थायी राजधानी बनाया था।


Related Questions - 1


जैन धर्म का प्रसिद्ध तीर्थस्थल कुंडलगिरि कहाँ स्थित है?


A) धार
B) होशंगाबाद
C) नरसिंहपुर
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्न में से किस शहर में कॉलेज सिटी की स्थापना की जाएगी?


A) होशंगाबाद
B) छतरपुर
C) उज्जैन
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय जनता पार्टी के भूतपूर्व अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे किस प्रदेश से थे?


A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) मध्यप्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 4


किस वंश के शासकों ने खजुराहो को अपनी राजधानी बनाया?


A) चन्देल
B) कलचुरी
C) हैहय
D) बेन्देला

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र कौन-सा है?


A) मालवा का पठार
B) मध्यप्रदेश का उत्तरी-पश्चिमी भाग
C) रीवा का पठार
D) पूर्वी बघेलखण्ड क्षेत्र

View Answer