Question :

निम्नलिखित में से किसने मालवा की राजधानी धार से माण्डू स्थानान्तरित की थी?


A) दिलावर खाँ
B) होशंगशाह
C) हुसैन शाह
D) मुजज्फरशाह

Answer : B

Description :


दिलावर खाँ की मृत्यु के बाद उसका पुत्र अल्पखाँ (1405-35) होशंगशाह गोरी के नाम से शासक बना। होशंगशाह ने अपनी स्वतंत्र सत्ता के साथ ही मालवा की राजधानी धार से स्थानान्तरित कर ‘माण्डू’ को स्थायी राजधानी बनाया था।


Related Questions - 1


नवगठित तहसीलों को उनके जिले के साथ सही सुमेलित जोड़े को चुनिए-


A) शामगढ़ - मंदसौर
B) आठनेर - बैतूल
C) रैपुरा - पन्ना
D) उपर्युक्त सभी सुमेलित हैं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित राज्यपालों में किसका कार्यकाल सबसे कम रहा?


A) डॉ. बी. पट्टाभिसीतारमैया
B) श्री. के. सी. रेड्डी
C) श्री एन. एन. वान्चू
D) श्रीमती सरला ग्रेवाल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

View Answer

Related Questions - 4


राज्य की विधान सभा के सत्रावसान के आदेश किसके द्वारा दिये जाते हैं?


A) राज्यपाल
B) विधान सभा अध्यक्ष
C) मुख्यमंत्री
D) विधि मंत्री

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान मध्यप्रदेश की सीमा को छूने वाला उत्तर-पूर्वी राज्य कौन-सा है?


A) उत्तर प्रदेश
B) छ्त्तीसगढ़
C) गुजरात
D) महाराष्ट्र

View Answer