Question :

निम्नलिखित में से किसने मालवा की राजधानी धार से माण्डू स्थानान्तरित की थी?


A) दिलावर खाँ
B) होशंगशाह
C) हुसैन शाह
D) मुजज्फरशाह

Answer : B

Description :


दिलावर खाँ की मृत्यु के बाद उसका पुत्र अल्पखाँ (1405-35) होशंगशाह गोरी के नाम से शासक बना। होशंगशाह ने अपनी स्वतंत्र सत्ता के साथ ही मालवा की राजधानी धार से स्थानान्तरित कर ‘माण्डू’ को स्थायी राजधानी बनाया था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर खैर से कत्था बनाने का कारखाना स्थापित है


A) शिवपुरी
B) भोपाल
C) सीहोर
D) रायसेन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहती है?


A) गंगा
B) नर्मदा
C) गोदावरी
D) यमुना

View Answer

Related Questions - 3


महिला एवं बालविकास मंत्रालय की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के किन जिलों में सर्वाधिक जबरन बाल-विवाह कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है?

 

(क) भोपाल

(ख) शाजापुर

(ग) शहडोल

(घ) मुरैना


A) क एवं ख
B) ख एवं ग
C) ख, ग एवं घ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) के निकटतम है?


A) रीवा
B) छिन्दवाड़ा
C) खरगोन
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में शुरू की गई 'कल्पतरू' योजना किससे सम्बन्धित है?


A) फलोद्यान
B) दलहन उत्पादन में वृद्धि
C) वंचित वर्ग के लोगों को मकान
D) आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को ऋण

View Answer