Question :

निम्नलिखित में से किसने मालवा की राजधानी धार से माण्डू स्थानान्तरित की थी?


A) दिलावर खाँ
B) होशंगशाह
C) हुसैन शाह
D) मुजज्फरशाह

Answer : B

Description :


दिलावर खाँ की मृत्यु के बाद उसका पुत्र अल्पखाँ (1405-35) होशंगशाह गोरी के नाम से शासक बना। होशंगशाह ने अपनी स्वतंत्र सत्ता के साथ ही मालवा की राजधानी धार से स्थानान्तरित कर ‘माण्डू’ को स्थायी राजधानी बनाया था।


Related Questions - 1


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 2007-08 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश की शिशु मृत्यु दर में देश में कौन-सा स्थान था?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 2


उदयगिरि की किस गुफा में ‘वराह अवतार’ का चित्रण किया गया है?


A) गुफा नम्बर-3
B) गुफा नम्बर-4
C) गुफा नम्बर-5
D) गुफा नम्बर-6

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम कब पारित किया गया?


A) 1956
B) 1960
C) 1961
D) 1962

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में तकनीकी परिसर की स्थापना किस जिले में की गई है?


A) भोपाल
B) कटनी
C) दतिया
D) उमरिया

View Answer

Related Questions - 5


‘बैगा’ जनजाति के संबंध में कौन-सा एक असत्य है?


A) बैगा एक आदिम जनजाति है
B) बैगा गुदना प्रिय होते हैं
C) शिकार बैगाओं का प्रिय शौक है
D) बैगा जनजाति में ‘ओझा’ को हेय दृष्टि से देखा जाता है।

View Answer