Question :

निम्नलिखित में से किसने मालवा की राजधानी धार से माण्डू स्थानान्तरित की थी?


A) दिलावर खाँ
B) होशंगशाह
C) हुसैन शाह
D) मुजज्फरशाह

Answer : B

Description :


दिलावर खाँ की मृत्यु के बाद उसका पुत्र अल्पखाँ (1405-35) होशंगशाह गोरी के नाम से शासक बना। होशंगशाह ने अपनी स्वतंत्र सत्ता के साथ ही मालवा की राजधानी धार से स्थानान्तरित कर ‘माण्डू’ को स्थायी राजधानी बनाया था।


Related Questions - 1


भारत भवन की स्थापना कब हुई थी?


A) 9 फरवरी, 1980
B) 12 मार्च, 1982
C) 12 अप्रैल, 1984
D) 1 मई, 1985

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है?


A) 11वाँ
B) 13वाँ
C) 22वाँ
D) 23वाँ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन में शासन का कठोर नियंत्रण रहता है?


A) आरक्षित वन
B) संरक्षित वन
C) अवर्गीकृत वन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार प्रति हजार पुरुष के अनुपात में महिलाओं की संख्या कितनी है?


A) 920
B) 927
C) 1002
D) 1015

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस शहर को नवीन रेलवे जोनों में से एक का मुख्यालय बनाया गया है?


A) रीवा
B) ग्वालियर
C) सतना
D) जबलपुर

View Answer