Question :

‘लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन’ कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर
B) मण्डला
C) रीवा
D) छतरपुर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में ‘लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन’ महाविद्याल स्थापित किया गया है, जो एशिया का दूसरा और प्रदेश का पहला शारीरीक शिक्षा महाविद्यालय है जिसकी स्थापना 17 अगस्त, 1957 को की गई।


Related Questions - 1


असत्य युग्म का चयन करें :

 

परियोजना का नाम   -   अवस्थिति


A) बावनथड़ी - कुड़वा ग्राम
B) अपर बेनगंगा - भीमगढ़ ग्राम
C) थांवर - झुलपुर ग्राम
D) पेंच - बिजौरा ग्राम

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में दूरदर्शन के लिए उच्च शक्ति ट्रान्समीटर कब स्थापित किया गया था?


A) 1982
B) 1983
C) 1984
D) 1985

View Answer

Related Questions - 3


चचाई जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?


A) शक्कर नदी
B) तवा नदी
C) बेतवा नदी
D) बीहड़ नदी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में खेलकूद के क्षेत्र में निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?


A) विश्वामित्र (प्रशिक्षक को)
B) एकलव्य (कनिष्ठ खिलाड़ियों को)
C) विक्रम (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बहुविवादास्पद नर्मदा सागर बांध मध्य प्रदेश में पुनासा के निकट स्थित है। यह स्थान किस जिले में है?


A) धार
B) खरगौन
C) खण्डवा
D) झाबुआ

View Answer