Question :

‘लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन’ कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर
B) मण्डला
C) रीवा
D) छतरपुर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में ‘लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन’ महाविद्याल स्थापित किया गया है, जो एशिया का दूसरा और प्रदेश का पहला शारीरीक शिक्षा महाविद्यालय है जिसकी स्थापना 17 अगस्त, 1957 को की गई।


Related Questions - 1


वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?


A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा राजवंश मध्यप्रदेश से संबंधित है?


A) कलचुरी
B) प्रतिहार
C) चालुक्य
D) काकतीय

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश के निम्नलिखित किस आकाशवाणी केन्द्र से प्रकाशित कार्यक्रम हिन्दी, उर्दू और सिन्धी भाषा में होते हैं?


A) छतरपुर
B) ग्वालियर
C) भोपाल
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध ___________ के संबंध में किया गया है।


A) अनुसूचित जाति के सदस्य
B) अनुसूचित जनजाति के सदस्य
C) किसी भी समुदाय के सदस्य
D) उपर्युक्त मे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सा नगर जिला मुख्यालय नहीं है?


A) कटनी
B) कवर्धा
C) इटारसी
D) सीहोर

View Answer