Question :

‘बाँधोगढ़’ किस वंश की राजधानी थी?


A) नाग वंश
B) मघराज वंश
C) शुंग वंश
D) गुप्त वंश

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के बघेलखण्ड, मुख्यतः रीवा मण्डल में मघराज वंश का शासन था। इस वंश का प्रथम ज्ञात राजा वशिष्ठी पुत्र भीमसेन के पुत्र कौत्सीपुत्र पोठसिरि ने अपनी राजधानी ‘बान्धोगढ़’ को बनाया था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है?


A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अभय खुरासिया
C) मुश्ताक अली
D) राजेश चौहान

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर वर्ष 1934 में प्रजा मण्डल के निर्देशन में शराबबंदी, हरिजन उद्धानर, विदेशी वस्तु का बहिष्कार जैसे आंदोलन किए गए जिसमें अनेक स्वतंत्रता सेनानियों को अंग्रेजी सरकार का कोपभाजन बनना पड़ा?


A) रतलाम
B) मण्डला
C) झाबुआ
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 3


महात्मा गाँधी के नमक सत्याग्रह की तर्ज पर ‘कोयला सत्याग्रह’ करने वाले मुख्यमंत्री कौन हैं?


A) दिग्विजय सिंह
B) सुश्री उमा भारती
C) शिवराज सिंह चौहान
D) बाबूलाल गौर

View Answer

Related Questions - 4


किन जिलों का समूह बुंदेलखंड क्षेत्र में आता है?


A) बड़वानी, राजगढ़, शिवपुरी
B) टीकमगढ़, दतिया, छतरपुर
C) जबलपुर, रायपुर, राजनांदगाँव
D) नरसिंहपुर, शहडोल, सतना

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में पंचायती राज विधेयक कब लागू किया गया था?


A) 30 दिसम्बर, 1993
B) 15 फरवरी, 1994
C) 30 मार्च, 1994
D) 20 अगस्त, 1994

View Answer