Question :

2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का लिंगानुपात क्या है?


A) 912 : 1000
B) 915 : 1000
C) 919 : 1000
D) 931 : 1000

Answer : D

Description :


स्त्री-पुरुष अनुपात प्रति हजार पुरुष, पर महिलाओं की संख्या है और प्रदेश का यह अनुपात 931 प्रति 1000 पुरुषों पर है, जो 2001 में 919 प्रति 1000 से अधिक है, जबकि देश के 940:1000 से कम है।


Related Questions - 1


धुआँधार जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?


A) केन नदी
B) चंबल नदी
C) नर्मदा नदी
D) बेतवा नदी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के पातालकोट की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सा सही है?


A) इसके क्षेत्र में 79 वर्ग किमी. की गरही खाई है
B) पाताल कोट में भारिया जनजाति रहती है
C) इसमें सूरज देर से आता है तथा जल्दी डूब जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य है

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश निम्न में से किस उपज के सर्वाधित उत्पादन के लिए जाना जाता है?


A) रुई
B) सोयाबीन
C) धान
D) मूंगफली

View Answer

Related Questions - 4


जिला प्रशासन में कलेक्टर किसका प्रतिनिधित्व करता है?


A) राज्य सरकार का
B) गृह विभाग का
C) राजस्व विभाग का
D) राज्यपाल का

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार की कौन-सी योजना वेश्यावृत्ति से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गयी है?


A) सुलभ योजनामा
B) स्वावलम्बन योजना
C) समर्थ योजना
D) जाबालि योजना

View Answer