Question :

2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का लिंगानुपात क्या है?


A) 912 : 1000
B) 915 : 1000
C) 919 : 1000
D) 931 : 1000

Answer : D

Description :


स्त्री-पुरुष अनुपात प्रति हजार पुरुष, पर महिलाओं की संख्या है और प्रदेश का यह अनुपात 931 प्रति 1000 पुरुषों पर है, जो 2001 में 919 प्रति 1000 से अधिक है, जबकि देश के 940:1000 से कम है।


Related Questions - 1


भवानी प्रसाद मिश्र को विशेष ख्याति उनकी किस रचना से मिली?


A) गीत फरोश
B) चकित है दुःख
C) अँधेरी कविताएँ
D) बुनी हुई रस्सी

View Answer

Related Questions - 2


नर्मदा नदी किस जिले से निकलती है?


A) सिवनी
B) खण्डवा
C) सीधी
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

View Answer

Related Questions - 4


मद् सरकार ने सरकारी कार्यालयों में ‘वन्देमातरम्’ राष्ट्रीय गीत को कब से अनिवार्य कर दिया है?


A) जुलाई, 2005
B) अगस्त, 2006
C) सितम्बर, 2007
D) नवम्बर, 2008

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश जनजाति शोध एवं विकास संस्थान कहाँ है?


A) टीकमगढ़
B) नरसिंहपुर
C) भोपाल
D) शहड़ोल

View Answer