Question :

निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान परिषद् नहीं है?


A) महाराष्ट्र
B) छत्तीसगढ़
C) मध्यप्रदेश
D) आंध्र प्रदेश

Answer : C

Description :


भारत के छः राज्यों में विधान परिषदें हैं- उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, जम्मू कश्मीर तथा आंध्रप्रेदश इनमें से आंध्र प्रदेश में वर्ष 2006 में विधान परिषद् का गठन किया गया है, जबकि मध्यप्रदेश में विधान परिषद गठित नहीं की गई है.


Related Questions - 1


निम्नलिखित किस नृत्य की कलात्मकता से प्रभावित होकर वेरियर एल्विन ने कहा है कि ‘यह नृत्य अपनी संरचना, कोमलता और कलात्मक सौष्ठव से सम्भवतः हमारे देश के सभी आदिवासी नृत्यों में सर्वश्रेष्ठ है’।


A) गौर नृत्य
B) सरहुल नृत्य
C) केहरा नृत्य
D) भगोरिया नृत्य

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किन शहरों में मोबाइल फोन ऑडियो गाइड का शुभारंभ किया गया है?


A) इन्दौर
B) ग्वालियर
C) जबलपुर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


भील जनजाति द्वाराक कृषि के लिए पहाड़ी भागों के वनों को जलाकर भूमि प्राप्त की जाती थी, इसे निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता है?


A) दजिया
B) हरिया
C) सिचाता
D) चिमाता

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में शीत ऋतु का समय कब है?


A) मार्च से जून
B) जुलाई से अक्टूबर
C) नवम्बर से फरवरी
D) अगस्त से सितम्बर

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) घोटुल (1) भील जनजाति
(ब) भगोरिया (2) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति
(स) बेवार (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती
(द) कर्मा (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 1 3 4
D) 3 4 2 1

View Answer