Question :

मध्यप्रदेश के किस किले का जौहर कुण्ड प्रसिद्ध है?


A) अजयगढ़ का
B) बाँधोगढ़ का
C) चंदेरी का
D) रायसेन का

Answer : C

Description :


11वीं शताब्दी में निर्मित चंदेरी (गुना) का किला जौहर कुण्ड के लिए विख्यात् है, क्योंकि बाबर के आक्रमण के समय 800 राजपूत रानियाँ इस जौहर कुण्ड में जलकर भस्म हो गई थीं। इस किले में हवा महल तथा नौखण्डा महल आदि दर्शनीय स्थल हैं।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की अतिम जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में महिला साक्षरता की दर कितनी है?


A) 57.6 प्रतिशत
B) 58.0 प्रतिशत
C) 59.2 प्रतिशत
D) 60.0 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


‘छत्रसाल दशक’ किसकी रचना है?


A) पद्माकर
B) भूषण
C) केशवदास
D) चिंतामणि

View Answer

Related Questions - 3


असत्य युग्म का चयन करें:

 

उद्योग शहर
 (A) सल्फ्युरिक एसिड  खण्डवा 
 (B) कीटनाशक दवाई  भोपाल
 (C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप  जबलपुर
 (D) कास्टिक सोडा  अमलाई, नेपानगर एवं नागदा

A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश के वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में घोषित पुरस्कार की राशि कितनी रखी है?


A) 50 लाख
B) 1 लाख
C) 1.5 लाख
D) 2 लाख

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार की सूचना देने एवं उनका मार्गदर्शन करने वाला साप्ताहिक रोजगार और निर्माण का प्रकाशन किस वर्ष प्रारंभ हुआ था?


A) 1984 में
B) 1988 में
C) 1990 में
D) 1992 में

View Answer