Question :

मध्यप्रदेश के किस किले का जौहर कुण्ड प्रसिद्ध है?


A) अजयगढ़ का
B) बाँधोगढ़ का
C) चंदेरी का
D) रायसेन का

Answer : C

Description :


11वीं शताब्दी में निर्मित चंदेरी (गुना) का किला जौहर कुण्ड के लिए विख्यात् है, क्योंकि बाबर के आक्रमण के समय 800 राजपूत रानियाँ इस जौहर कुण्ड में जलकर भस्म हो गई थीं। इस किले में हवा महल तथा नौखण्डा महल आदि दर्शनीय स्थल हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश वन विकास निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1972
B) 1973
C) 1974
D) 1975

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में बुन्देला विद्रोह कब भडका?


A) 1840
B) 1843
C) 1845
D) 1850

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में मुख्यत: तालाबों द्वारा सिंचाई कहाँ होती है?


A) टीकमगढ़ एवं छतरपुर
B) बालाघाट एवं सिवनी
C) रायसेन एवं मण्डला
D) छिन्दवाड़ा एवं बैतुल

View Answer

Related Questions - 4


इनका सामाजिक संगठन प्रजातांत्रिक है। इनमें संयुक्त और वैयक्तिक दोनों प्रकार के परिवार मिलते हैं। इन परिवारों में स्त्रियों, पुरुषों और बच्चों के लिए स्पष्ट कार्य विभाजन रहता है।

 

उपर्युक्त कथन निम्नलिखित किस जनजाति के संबंध में सर्वाधिक उपयुक्त है?


A) मारिया
B) सहरिया
C) अगरिया
D) पनिका

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस साहित्यकार की साधना स्थली उत्तर प्रदेश तथा समाधि स्थल राजस्थान रही?


A) केशवदास
B) पद्माकर
C) भर्तृहरि
D) भूषण

View Answer