Question :

मध्यप्रदेश के किस किले का जौहर कुण्ड प्रसिद्ध है?


A) अजयगढ़ का
B) बाँधोगढ़ का
C) चंदेरी का
D) रायसेन का

Answer : C

Description :


11वीं शताब्दी में निर्मित चंदेरी (गुना) का किला जौहर कुण्ड के लिए विख्यात् है, क्योंकि बाबर के आक्रमण के समय 800 राजपूत रानियाँ इस जौहर कुण्ड में जलकर भस्म हो गई थीं। इस किले में हवा महल तथा नौखण्डा महल आदि दर्शनीय स्थल हैं।


Related Questions - 1


वर्ष 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में कुक्कुट तथा बतखों की संख्या कितनी है?


A) 1.17 करोड के लगभग
B) 117.05 करोड़ के लगभग
C) 100.62 करोड़ के लगभग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में जैव मण्डलीय आरक्षित क्षेत्र कहाँ है?


A) बांधवगढ़
B) शिवपुरी
C) पचमढ़ी
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 3


बैनगंगा परियोजना से लाभान्वित होने वाले मुख्य जिले कौन-से हैं?


A) बालाघाट, सिवनी
B) झाबुआ, रतलाम
C) रायसेन, विदिशा
D) हरदा, बडवानी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-

 

नदी उद्गम स्थल
 (A) तवा  (1) विंध्याचल पर्व
 (B) पार्वती  (2) पचमढ़ी
 (C) कालीसिंध  (3) सीहोर जिला
 (D) केन  (4) बागली गाँव

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 5


कोरकू बोली के मुख्य जिले कौन-से हैं?


A) बैतूल
B) होशंगाबाद
C) छिंदवाड़ा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer