Question :

मध्यप्रदेश के किस किले का जौहर कुण्ड प्रसिद्ध है?


A) अजयगढ़ का
B) बाँधोगढ़ का
C) चंदेरी का
D) रायसेन का

Answer : C

Description :


11वीं शताब्दी में निर्मित चंदेरी (गुना) का किला जौहर कुण्ड के लिए विख्यात् है, क्योंकि बाबर के आक्रमण के समय 800 राजपूत रानियाँ इस जौहर कुण्ड में जलकर भस्म हो गई थीं। इस किले में हवा महल तथा नौखण्डा महल आदि दर्शनीय स्थल हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में औसत वार्षिक वर्षा में असमानता का प्रमुख कारण है-


A) राज्य की भौतिक बनावट
B) वनों का असमान वितरण
C) समुद्र तल से ऊंचाई
D) समुद्र तट से दूरी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की पहली अंतरघाटी परियोजना किस नदी पर निर्मित की जा रही है?


A) छोटी तवा नदी
B) कुंवारी नदी
C) चोरल नदी
D) चम्बल नदी

View Answer

Related Questions - 3


प्रत्येक जिले में तारामण्डल स्थापित कर मध्यप्रदेश ने देश में कौन-सा स्थान प्राप्त किया गया है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कुल बोए गए क्षेत्र का सबसे अधिक प्रतिशत सिचिंत क्षेत्र किस जिले में है?


A) होशंगाबाद
B) मुरैना
C) टीकमगढ़
D) दतिया

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में व्याघ्र अभयारण्य कौन-सा नहीं है?


A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) काजीरंगा
D) बाँधवगढ़

View Answer