Question :

मध्यप्रदेश के किस किले का जौहर कुण्ड प्रसिद्ध है?


A) अजयगढ़ का
B) बाँधोगढ़ का
C) चंदेरी का
D) रायसेन का

Answer : C

Description :


11वीं शताब्दी में निर्मित चंदेरी (गुना) का किला जौहर कुण्ड के लिए विख्यात् है, क्योंकि बाबर के आक्रमण के समय 800 राजपूत रानियाँ इस जौहर कुण्ड में जलकर भस्म हो गई थीं। इस किले में हवा महल तथा नौखण्डा महल आदि दर्शनीय स्थल हैं।


Related Questions - 1


राजा नल और दमयन्ती की प्रणय गाथा से कौन-सा किला जुड़ा है?


A) गिन्नौर
B) ग्वालियर
C) नरवर
D) बांधोगढ़

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश सीमा से कितने रेलमार्ग गुजरते हैं?


A) 9
B) 10
C) 11
D) 12

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के भोपाल नगर में स्थित रवीन्द्र भवन क्या है?


A) विशाल संग्रहालय
B) विशाल भवन
C) विशाल सभागृह
D) विशाल म्यूजियम

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में अब तक कितनी पंचवर्षीय योजनाएँ निर्मित एवं क्रियान्वित की गई हैं?


A) 8
B) 9
C) 10
D) 11

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:

 

सूची-I सूची-II
 (अ) सिंघोरी  (1) देवास
 (ब) नौरोदेही  (2) रायसेन
 (स) केओनी  (3) मण्डला
 (द) फेन मिनीकोर  (4) सीधी
   (5) सागर

                                                 

कूट: अ, ब, स, द


A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1

View Answer