Question :

मध्यप्रदेश के किस किले का जौहर कुण्ड प्रसिद्ध है?


A) अजयगढ़ का
B) बाँधोगढ़ का
C) चंदेरी का
D) रायसेन का

Answer : C

Description :


11वीं शताब्दी में निर्मित चंदेरी (गुना) का किला जौहर कुण्ड के लिए विख्यात् है, क्योंकि बाबर के आक्रमण के समय 800 राजपूत रानियाँ इस जौहर कुण्ड में जलकर भस्म हो गई थीं। इस किले में हवा महल तथा नौखण्डा महल आदि दर्शनीय स्थल हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार ने निःशक्तजनों के लिए कौन-सा पुरस्कार स्थापित किया है?


A) महर्षि दधीचि पुरस्कार
B) महर्षि अत्री पुरस्कार
C) महर्षि विश्वामित्र पुरस्कार
D) महर्षि वेद व्यास पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 2


संगीतकारों की उत्कृष्टता, सृजनात्मकता एवं निष्ठा का सम्मान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 1980 में तानसेन सम्मान की स्थापना की गई थी। इस सम्मान से सम्मानित प्रथम कलाकार कौन हैं?


A) श्रीमती हीराबाई बड़ोदकर
B) उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ
C) पण्डित कृष्णा राव
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


‘लक्ष्मी वाहिनी’ किसका नाम है?


A) विकास की योजना
B) बैंक का नाम
C) रेलगाड़ी का नाम
D) नाट्य मंच का नाम

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में पहली बार निजी टेलीफोन सेवा कहाँ प्रारंभ की गई?


A) जबलपुर में
B) इंदौर में
C) रीवा में
D) सतना में

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के अन्य भागों में बिखरे हुए अन्य निक्षेपण को क्या कहा जाता है?


A) बाघ सीरीज
B) बिजावर सीरीज
C) सौसर सीरीज
D) लमेटा सीरीज

View Answer