Question :

बाँधव तथा माण्डू ताप विद्युत गृह निम्नलिखित किस राज्य की संयुक्त परियोजना है?


A) मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश
B) मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र
C) मध्यप्रदेश एवं गुजरात
D) मध्यप्रदेश एवं ओडिशा

Answer : C

Description :


विन्ध्याचल तापीय विद्युत केन्द्र प्रदेश का सबसे बड़ा ताप विद्युत केन्द्र है। यह सिंगरौली क्षेत्र में गुजरात की साझेदारी में बाँध एवं तापीय केन्द्र, बैढ़न नामक स्थान पर स्थापित किया गया। इसकी विद्युत उत्पादन क्षमता 260 मेगावॉट है।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश की दशकीय वृद्धि (2001- 2011) की दर कितनी रही?


A) 20.30 प्रतिशत
B) 21.34 प्रतिशत
C) 22.44 प्रतिशत
D) 23.56 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के महालेखाकार का कार्यालय कहाँ स्थित है?


A) इंदौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 3


असत्य युग्म का चयन करें :

 

परियोजना का नाम   -   अवस्थिति


A) बावनथड़ी - कुड़वा ग्राम
B) अपर बेनगंगा - भीमगढ़ ग्राम
C) थांवर - झुलपुर ग्राम
D) पेंच - बिजौरा ग्राम

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में नौवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या रही?


A) 1992-1997
B) 1997-2002
C) 2002-2007
D) 2007-2012

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की पहली कल्चर लैब कहाँ स्थापित की गई है?


A) इन्दौर
B) रतलाम
C) उज्जैन
D) छिन्दवाड़ा

View Answer