मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
A) राजेश बाथम
B) अशोक पांडे
C) गिरीश शर्मा
D) डॉ. बिपिन ब्योहर
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य एवं कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक पांडे को जनवरी 2012 में आयोग का अध्यक्ष बनाया गय है। जो 01 जुलाई, 2015 को सेवानिवृत्त हुए। 4 जुलाई, 2015 से डॉ. बिपिन ब्योहर आयोग के अध्यक्ष हैं।
Related Questions - 1
खेल वृत्ति किस आयु से कम के युवा को दिए जाने का प्रावधान है?
A) 15 वर्ष से कम आयु
B) 19 वर्ष से कम आयु
C) 20 वर्ष से कम आयु
D) 21 वर्ष से कम आयु
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश की जनांकीय विशेषताओं में सही को चुनिए-
(1) प्रदेश की क्रियाशील जनसंख्या का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(2) कार्यशील महिलाओं का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है
(3) मुख्य कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 31.66 है, जबकि सीमांत का 11.09% है
(4) कार्यशील जनसंख्या का 18.29 प्रतिशत कृषक है
(5) कार्यशील जनसंख्या का 12.26 प्रतिशत खेतिहर मजदूर है।
A) 1, 2, 3, 5
B) 1, 2, 3, 4, 5
C) 1, 2, 3, 4
D) 1, 3, 4
Related Questions - 3
वर्ष 2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जाति (एस. सी.) जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी था, जिसकी जनसंख्या थी :
A) 41305
B) 39290
C) 35126
D) 33848
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद् का वर्ष 2009 का वीरसिंह देव पुरस्कार किसे प्रदान करने की घोषणा 23 दिसंबर, 2011 को की गई?
A) डॉ. नामवर सिंह
B) डॉ. विजय
C) डॉ. केदारनाथ सिंह
D) राजेन्द्र यादव
Related Questions - 5
क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश (विभाजन के बाद) का देश में कौनसा स्थान है?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा