Question :

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?


A) राजेश बाथम
B) अशोक पांडे
C) गिरीश शर्मा
D) डॉ. बिपिन ब्योहर

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य एवं कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक पांडे को जनवरी 2012 में आयोग का अध्यक्ष बनाया गय है। जो 01 जुलाई, 2015 को सेवानिवृत्त हुए। 4 जुलाई, 2015 से डॉ. बिपिन ब्योहर आयोग के अध्यक्ष हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में प्रशासन पर नागरिक नियंत्रण की विशिष्ट संस्थान कौन-सी है?


A) सर्वोच्च न्यायालय
B) उच्च न्यायालय
C) लोक आयुक्त
D) प्रशासनिक न्यायाधिकरण

View Answer

Related Questions - 2


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 3


'बैढ़न' को मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी कहा जाता है। यह किस जिले में है?


A) सीधी
B) मुरैना
C) ग्वालियर
D) दतिया

View Answer

Related Questions - 4


नगर निगम के महापौर का निर्वाचन होता है-


A) प्रत्यक्ष जनता द्वारा
B) अप्रत्यक्ष रुप से
C) मनोनीत
D) सहमति से

View Answer

Related Questions - 5


मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer