Question :

मध्यप्रदेश विधान सभा के भवन का वास्तुकार कौन है?


A) चार्ल्स कोरिया
B) अशोक बाजपेई
C) लार्काबूजियर
D) ल्यूटियन्स

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के विधान सभा भवन का नया नाम इंदिरा गाँधी विधान सभा भवन है, जिसके वास्तुकार चार्ल्स कोरिया है इसके पूर्व विधानसभा ‘मिन्टो हॉल’ में आयोजित की जाती थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किस समुदाय को राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के रुप में अधिसूचित किया है?


A) मुस्लिम
B) बौद्ध
C) जौन
D) पारसी

View Answer

Related Questions - 2


रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना किस नदी पर है?


A) बरगी नदी
B) नर्मदा नदी
C) चंबल नदी
D) सोन नदी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

अखबार का नाम प्रकाशित होने का वर्ष
 (अ) ग्वालियर अखबार  (i) 1887
 (ब) मालवा अखबार  (ii) 1977
 (स) नई दुनिया  (iii) 1840
 (द) भारत प्राता  (iv) 1948

 

सही कूट चुनिए  -  अ   ब   स   द


A) i ii iii iv
B) ii i iv iii
C) iv iii ii i
D) iii i iv ii

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश के लोकगीतों से सम्बन्धित असत्य जोड़ी चुनिएः

 

लोकगीत      क्षेत्र


A) नागपंथी गीत - मालवा
B) संत सिंगाजी भजन - निमाड़
C) देवारी गायन - बुंदेलखण्ड
D) बिरहा गायन - बघेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 5


असत्य कथन का चयन करें :


A) मध्यप्रदेश में लगभग 30 प्रकार के खनिज पाये जाते हैं, जिनमें से 25 का उत्पदन प्रदेश में किया जा रहा है
B) मध्यप्रदेश में पेट्रोलियम की उपलब्धता नहीं है
C) प्रदेश में हीरे का अधिकांश उत्खनन नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा कराया जाता है
D) मैंगनीज के उत्पादन में प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है

View Answer