Question :

मध्यप्रदेश में सफेद शेर निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में पाये जाते हैं?


A) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में सफेद शेर उमरिया जिले में स्थित 'बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान’ में पाए जाते हैं। इस उद्यान में पाए जाने वाले अन्य मुख्य प्राणियों में बाघ, तेंदुआ, चीतल, सांभर, गौर, नीलगाय, मुंजक हिरण आदि शामिल है।


Related Questions - 1


हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?

 

(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण

(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण

(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण

(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण

 

सही कोड का चयन करें:


A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश पंचायती राज व्यवस्था के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?


A) यह 25 जनवरी, 1994 को लागू हुई
B) ग्राम पंचायत न्यूनतम एक हजार की आबादी पर बनाई जा सकेगी
C) ग्राम पंचायत में अधिकतम बीस वार्ड होंगे
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 3


विश्वविख्यात् खजुराहों के मन्दिरों की संख्या कितनी है?


A) 20
B) 22
C) 25
D) 28

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में गोंडवाना युग की चट्टानें निम्न किस क्षेत्र में मिलती है?


A) सतपुड़ा क्षेत्र में
B) बघेलखण्ड के पठार में
C) रीवा-पन्ना क्षेत्र में
D) (A) और (B) दोनों

View Answer

Related Questions - 5


अमरकंटक तापविद्युत् गृह किस क्षेत्र में है?


A) राजगढ़
B) शहडोल
C) विदिशा
D) दमोह

View Answer