Question :

मध्यप्रदेश में सफेद शेर निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में पाये जाते हैं?


A) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में सफेद शेर उमरिया जिले में स्थित 'बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान’ में पाए जाते हैं। इस उद्यान में पाए जाने वाले अन्य मुख्य प्राणियों में बाघ, तेंदुआ, चीतल, सांभर, गौर, नीलगाय, मुंजक हिरण आदि शामिल है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में अधिक मात्रा में पाए जाने वाले पक्षियों में निम्नलिखित कौन-सा पक्षी शामिल नहीं है?


A) टिटहरी
B) लाल बगुला
C) चकोत्रा
D) थिक्रा

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
 (अ) विलमा  (1) ग्वालियर
 (ब) छेरता  (2) भोपाल
 (स) चटकोरा  (3) मुड़िया
 (द) विनाकी  (4) कोरकू
 (य) रागिनी  (5) बैगा

 

कूट : अ ब स द य


A) 1 2 3 4 5
B) 4 3 1 2 5
C) 5 3 4 2 1
D) 3 5 4 1 2

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा खनिज सबसे कम कठोर है?


A) केओलिन
B) यल्क
C) हीरा
D) कोयला

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा नदी किस जिले से निकलती है?


A) सिवनी
B) खण्डवा
C) सीधी
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन है?


A) इन्दौर
B) छिंदवाड़ा
C) जबलपुर
D) शहडोल

View Answer