Question :

मध्यप्रदेश में सफेद शेर निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में पाये जाते हैं?


A) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में सफेद शेर उमरिया जिले में स्थित 'बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान’ में पाए जाते हैं। इस उद्यान में पाए जाने वाले अन्य मुख्य प्राणियों में बाघ, तेंदुआ, चीतल, सांभर, गौर, नीलगाय, मुंजक हिरण आदि शामिल है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-

 

नदी उद्गम स्थल
 (A) तवा  (1) विंध्याचल पर्व
 (B) पार्वती  (2) पचमढ़ी
 (C) कालीसिंध  (3) सीहोर जिला
 (D) केन  (4) बागली गाँव

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति मध्यप्रदेश की है?


A) जारवा
B) हो
C) भील
D) संथाल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में संगीत शिक्षा के सतत् विकास के लिए इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?


A) ग्वालियर
B) इंदौर
C) खैरागढ़
D) मैहर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम पंचायती राज अधिनियम कब लागू किया गया था?


A) 1962
B) 1965
C) 1971
D) 1981

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन बुंदेली का लोक साहित्यकार है?


A) जगनिक
B) ईसुरी
C) घाघ
D) सिंगाजी

View Answer