Question :

‘कोरकू’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?


A) काले
B) कोलेरियन
C) मनुष्य का समूह
D) आखेटक

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की कोरकू जनजाति मुण्डास या कोलेरियन जाति की प्रशाखा है। कोरकू का शाब्दिक अर्थ ‘मनुष्य का समूह’ होता है। कोरकू चिन्ह (टोटम) से बँधा है तथा इनमें समगोत्री विवाह वर्जित है।


Related Questions - 1


जबलपुर स्थित मदन महल किला का निर्माण किस शासक ने कराया था?


A) राजा मदनशाह
B) राजा संग्राम शाह
C) राजा मकरंद शाह
D) राजा राजबसन्ती

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 की अंतिम जनगणना के अनुसार पुरुष एवं महिला साक्षरता के मामले में निम्नलिखित कौन-सा जिला प्रदेश में सबसे निचले स्थान पर है?


A) अलीराजपुर
B) श्योपुर
C) शाजापुर
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कृषि संबंधी तथ्यों पर विचार करें तथा सही कथन चयन करें


A) मध्य प्रदेश में भारत की 13 प्रतिशत तिलहनी फसल होती है
B) देश की 38 प्रतिशत अलसी मध्य प्रदेश उत्पादित करता है
C) मध्य प्रदेश का दलहन उत्पादन में 22 प्रतिशत हिस्सा है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 4


पाकिस्तानी गायक स्व. नुसरत फतेह अली खाँ को मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया था?


A) अमीर खुसरो पुरस्कार
B) रसनिधि पुरस्कार
C) हाफिज अली खाँ पुरस्कार
D) इकबाल सम्मान

View Answer

Related Questions - 5


सारनी ताप विद्युत गृह किस जिले में है?


A) शहडोल
B) बेतूल
C) रीवा
D) सीधी

View Answer