Question :
A) मुरैना, भिण्ड, श्योपुर, ग्वालियर
B) छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा
C) खरगौन, धार, झाबुआ, रतलाम
D) शहडोल, डिन्डोरी, मण्डला, बालाघाट
Answer : C
75 सेमी. से कम वार्षिक वर्षा वाला क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन है?
A) मुरैना, भिण्ड, श्योपुर, ग्वालियर
B) छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा
C) खरगौन, धार, झाबुआ, रतलाम
D) शहडोल, डिन्डोरी, मण्डला, बालाघाट
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में एकमात्र उद्यानिकी महाविद्यालय कहाँ स्थित है?
A) बालाघाट
B) शहडोल
C) मन्दसौर
D) सीधी
Related Questions - 2
28 फरवरी, 2012 को प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2012-13 के बजट में सामाजिक एवं सांस्कृति क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2012 से एक नया पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई थी। इस प्ररस्कार का नाम है-
A) अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रीय सम्मान
B) अन्ना हजारे राष्ट्रीय सम्मान
C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय सम्मान
D) नानाजी देशमुख राष्ट्रीय सम्मान
Related Questions - 3
कथन (A) : दशपुर एक प्रसिद्ध व्यवसायिक नगर था।
कथन (R) : बन्धु वर्मा यहाँ का राज्यपाल था।
दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सहि स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 4
जबलपुर किसलिए प्रसिद्ध है?
A) चूना पत्थर के भण्डार
B) बॉक्साइट के भण्डार
C) संगमरमर की चट्टानें
D) लिग्नाइट के भंडार
Related Questions - 5
असत्य युग्म का चयन करें:
उद्योग | शहर |
(A) सल्फ्युरिक एसिड | खण्डवा |
(B) कीटनाशक दवाई | भोपाल |
(C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप | जबलपुर |
(D) कास्टिक सोडा | अमलाई, नेपानगर एवं नागदा |
A) A
B) B
C) C
D) D