नेशनल न्यूज प्रिन्ट एवं पेपर कारखाने का निर्माण मध्यप्रदेश के किस नगर में हुआ है?
A) खमरिया
B) नेपानगर
C) देवास
D) होशंगाबाद
Answer : B
Description :
भारत सरकार का केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का प्रतिष्ठान नेशनल न्यूज़ प्रिंट एण्ड पेपर मिल्स राज्य के खण्डवा जिले के नेपानगर में स्थित है। इस कारखाने की वार्षिक उत्पादन क्षमता 67.5 हजार मीट्रिक टन है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के किस जिले में जनजातियों की जनसंख्या का प्रतिशत सबसे अधिक है?
A) मण्डला में
B) झाबुआ में
C) देवास में
D) बालाघाट में
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में नारकोटिक्स थाने की स्थापना कहाँ की गई है?
A) इंदौर
B) मन्दसौर
C) विदिशा
D) जबलपुर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश राज्य विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित स्थान कितने हैं?
A) 33
B) 35
C) 36
D) 37
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में आरक्षित वनों का क्षेत्रफल कितना है?
A) 58,566 वर्ग किमी.
B) 60,336 वर्ग किमी.
C) 61,886 वर्ग किमी.
D) 65,278 वर्ग किमी.
Related Questions - 5
निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-
कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।
कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।
A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है