Question :
A) पाँचवें
B) छठे
C) सातवें
D) आठवें
Answer : D
राँची (झारखण्ड) में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में मध्यप्रदेश निम्नलिखित किस स्थान पर रहा?
A) पाँचवें
B) छठे
C) सातवें
D) आठवें
Answer : D
Description :
फरवरी 2011 में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 103 पदकों के साथ आठवाँ स्थान प्राप्त किया था। सेना (162), मणिपुर (118) और हरियाणा (115) पदक तालिका में क्रमशः प्रथम, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग कुल सड़क मार्ग का कितना प्रतिशत है?
A) 4.12 प्रतिशत
B) 5.30 प्रतिशत
C) 6.52 प्रतिशत
D) 7.15 प्रतिशत
Related Questions - 2
निम्नलिखित उपक्रमों में से कौन-सा उपक्रम राज्य उपक्रम है?
A) गन कैरिज फैक्ट्री - जबलपुर
B) रेलवे कोच फैक्ट्री - भोपाल
C) एल्कोहाइड फैक्ट्री - नीमच
D) पॉवर एल्कोहल प्लान्ट - रतलाम
Related Questions - 3
संगीतकारों की उत्कृष्टता, सृजनात्मकता एवं निष्ठा का सम्मान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 1980 में तानसेन सम्मान की स्थापना की गई थी। इस सम्मान से सम्मानित प्रथम कलाकार कौन हैं?
A) श्रीमती हीराबाई बड़ोदकर
B) उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ
C) पण्डित कृष्णा राव
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
राज्य स्तरीय शिखर सम्मान से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
A) श्रीकांत वर्मा
B) कार्तिक राम
C) डी. जे. जोशी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में बॉक्साइट का अनुमानित भण्डार लगभग है
A) 15 से 20 करोड़ टन
B) 20 से 30 करोड़ टन
C) 25 से 35 करोड़ टन
D) 30 से 40 करोड़ टन