Question :
A) पाँचवें
B) छठे
C) सातवें
D) आठवें
Answer : D
राँची (झारखण्ड) में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में मध्यप्रदेश निम्नलिखित किस स्थान पर रहा?
A) पाँचवें
B) छठे
C) सातवें
D) आठवें
Answer : D
Description :
फरवरी 2011 में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 103 पदकों के साथ आठवाँ स्थान प्राप्त किया था। सेना (162), मणिपुर (118) और हरियाणा (115) पदक तालिका में क्रमशः प्रथम, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
Related Questions - 1
वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?
A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से वे कौन-से राज्य हैं, जिनकी सीमाएँ अविभाजित मध्यप्रदेश की सीमा को तो छूती थीं, लेकिन विभाजन के बाद नहीं छूती?
(1) आंध्रप्रदेश
(2) बिहार
(3) झारखण्ड
(4) ओडिशा
सही कूट का चयन करें-
A) 1, 2
B) 2, 3
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के किस जिले में कोयला खनिज के रूप में नहीं मिलता है?
A) बिलासपुर
B) छिंदवाड़ा
C) कोरि
D) रीवा
Related Questions - 5
बैनगंगा परियोजना से लाभान्वित होने वाले मुख्य जिले कौन-से हैं?
A) बालाघाट, सिवनी
B) झाबुआ, रतलाम
C) रायसेन, विदिशा
D) हरदा, बडवानी