Question :

राँची (झारखण्ड) में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में मध्यप्रदेश निम्नलिखित किस स्थान पर रहा?


A) पाँचवें
B) छठे
C) सातवें
D) आठवें

Answer : D

Description :


फरवरी 2011 में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 103 पदकों के साथ आठवाँ स्थान प्राप्त किया था। सेना (162), मणिपुर (118) और हरियाणा (115) पदक तालिका में क्रमशः प्रथम, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।


Related Questions - 1


निम्न में से किस स्थान पर देश का पहला सोलर पार्क निर्माणाधीन है?


A) गणेशपुर (राजगढ़)
B) जदुखेड़ा (धार)
C) चुटका (मण्डला)
D) खमरिया (जबलपुर)

View Answer

Related Questions - 2


 मध्यप्रदेश के धार जिले में प्रारम्भ की गई “ज्ञानदूत” योजना क्या है?


A) एक ग्राम शिक्षा योजना
B) स्वामी चिन्मयानंद के गीता प्रवचनों की श्रृंखला
C) आधुनिक सूचना प्रौद्योगिती से संबंधित एक परियोजना
D) एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगित

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा महानगर नर्मदा-सोन घाटी में स्थित है?


A) ग्वालियर
B) भिण्ड
C) जबलपुर
D) खण्डवा

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश के किस स्थान पर 1942 के आंदोलन में पुलिस वालों की वर्दी उतारी गई थी?


A) बालाघाट
B) बैतूल
C) सिवनी
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 5


उज्जैन में क्या है?


A) मंगलनाथ मंदिर
B) संदीपनी आश्रम
C) कलियादाह महल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer