Question :

राँची (झारखण्ड) में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में मध्यप्रदेश निम्नलिखित किस स्थान पर रहा?


A) पाँचवें
B) छठे
C) सातवें
D) आठवें

Answer : D

Description :


फरवरी 2011 में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 103 पदकों के साथ आठवाँ स्थान प्राप्त किया था। सेना (162), मणिपुर (118) और हरियाणा (115) पदक तालिका में क्रमशः प्रथम, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।


Related Questions - 1


ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार, अब वही गाँव की परिभाषा में आयेंगे-


A) जिसकी आबादी के 10 प्रतिशत घरों में मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन होंगे।
B) गाँव स्थित स्कूलों, पंचायत कार्यालय, अस्पताल को ट्रांसफॉर्मर एवं वितरण लाइनों द्वारा मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया हो।
C) 1 एवं 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


खेल और संबंधित खिलाड़ी के सही जोड़े बनाइयेः

 

खिलाड़ी खेल
(अ) कबीर अंसारी (1) टेबल-टेनिस
(ब) बी.एम.तापड़िया (2) हॉकी
(स) जाले गोदरेज (3) क्रिकेट
(द) अशोक जगदाले (4) बैडमिन्टन

 

अ ब स द


A) 2 4 1 3
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 1 3 2

View Answer

Related Questions - 3


'भारतीय वन प्रबंध संस्थान' निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है?


A) बालाघाट
B) झाबुआ
C) भोपाल
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 4


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ‘झण्डा सत्याग्रह’ कहाँ पर हुआ?


A) ग्वालियर
B) जबलपुर
C) इन्दौर
D) भोपाल

View Answer