Question :

राँची (झारखण्ड) में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में मध्यप्रदेश निम्नलिखित किस स्थान पर रहा?


A) पाँचवें
B) छठे
C) सातवें
D) आठवें

Answer : D

Description :


फरवरी 2011 में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 103 पदकों के साथ आठवाँ स्थान प्राप्त किया था। सेना (162), मणिपुर (118) और हरियाणा (115) पदक तालिका में क्रमशः प्रथम, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।


Related Questions - 1


आर.सी.वी.पी. नोरोन्हा प्रशासनिक अकादमी किस शहर मे स्थित है?


A) जबलपुर
B) मसूरी
C) मुंबई
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी राजा भोज की कृति नहीं है?


A) सरस्वती कंठाभरण
B) समरांगणसूत्रधार
C) विद्या विनोद
D) चरक संहिता

View Answer

Related Questions - 3


विख्यात् ‘आल्हाखंड’ किसकी रचना है?


A) सिंगाजी
B) जगनिक
C) भूषण
D) केशवदास

View Answer

Related Questions - 4


1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश न अंग्रेजो की सर्वाधिक सहायता की?


A) ग्वालियर के सिंधिया
B) इन्दौर के होल्कर
C) नागपुर के भोंसले
D) रामगढ़ के लोधी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में मध्यप्रदेश की बोली कौन नहीं है?


A) बुंदेली, निमाड़ी
B) बघेली, मालवी
C) भीली, ब्रजभाषा
D) इल्बी, अवधी

View Answer