Question :

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष हैं-


A) प्रो. पी.के दुबे
B) प्रो. पी.के. जोशी
C) ए.के. पाण्डे
D) पी.के. पाण्डे

Answer : C

Description :


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष – ए, के, पांडे (10 जनवरी, 2012 से अब तक)

 

प्रो.पी.के.जोशी – 13 जून, 2006 से 28 सितम्बर, 2011 तक


Related Questions - 1


निम्न में से किस स्थान को सतपुड़ा की रानी कहा जाता है?


A) अमरकंटक
B) भेड़ाघाट
C) पचमढ़ी
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित किस वृक्ष की लकड़ी से कत्था प्राप्त होता है?


A) खैर
B) पलास
C) साल
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-

 

 A. उदयगिरी  1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र
 B. भीमबेटका  2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ
 C. बाँधवगढ़  3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान
 D. चित्रकूट 4. राष्ट्रीय उद्यान

  

A  B   C  D


A) 3 1 4 2
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 4


ताप्ती का उद्गम एवं अवसान स्थल-


A) अमरकंटक, अरब सागर
B) बैतूल जिले में मुलताई, के पास, खंभात की खाड़ी
C) इन्दौर जिले में महू के पास, बंगाल की खाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कोल बेड मीथेन पाई जाती है-


A) शहडोल में
B) सागर में
C) जबलपुर में
D) उज्जैन में

View Answer