मध्यप्रदेश में ‘फार्म स्कूल’ खोलने की योजना प्रारंभ की गई है जिसकी शुरुआत किस जिले में की गई
A) होशंगाबाद
B) उज्जैन
C) मुरैना
D) जबलपुर
Answer : A
Description :
केंद्र सरकार द्वारा प्रवर्तित कृषि से संबंधित ‘आत्मा’ परियोजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में ‘फार्म स्कूल’ की शुरुआत होशंगाबाद और छिंदवाड़ा जिले से की गई है। जिसमें होशंगाबाद के सर्वप्रथम कृषि विभाग ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिसमें किसान नवीन तकनीक सीखेंगे तथा स्वयं योजना बना पायेंगे।
Related Questions - 1
असत्य कथन का चयन करें:
A) मध्यप्रदेश में देश का सबसे छोटा पक्षी फुलचुकी एवं सबसे ऊँचा पक्षी सारस पाया जाता है
B) देश के प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत मध्यप्रदेश के तीन राष्ट्रीय उद्यान शामिल किए गए
C) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान में कृष्ण मृगों की संख्या सर्वाधिक है
D) राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी के समीप तितलियों की घाटी स्थित है
Related Questions - 2
निम्न को सुमेलित कीजिएः
प्रदेश के राजनीतिक दल प्रथम अध्यक्ष
(अ) भारतीय जनता पार्टी (1) श्री मोतीलाल शर्मा
(ब) बहुजन समाज (2) शंभूनाथ बघेल पाटी
(स) समाजवादी पार्टी (3) दाऊराम रत्नाकर
(द) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (4) श्री राम किशोर शुक्ला
कूट- अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 3 4 1 2
Related Questions - 3
मध्य प्रदेश के किस किले को ‘भारत का जिब्राल्टर’ कहते हैं?
A) ओरछा दुर्ग
B) नरवर का किला
C) ग्वालियर दुर्ग
D) चन्देरी का किला
Related Questions - 4
सिगार चोटी, जानापाव तथा धजारी चोटी किस पठार में स्थित है?
A) रीवा-पन्ना का पठार
B) बुंदेलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) इनमें से किसी में नहीं
Related Questions - 5
असत्य कथन का चयन करें :
A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है