Question :

मध्यप्रदेश में ‘फार्म स्कूल’ खोलने की योजना प्रारंभ की गई है जिसकी शुरुआत किस जिले में की गई


A) होशंगाबाद
B) उज्जैन
C) मुरैना
D) जबलपुर

Answer : A

Description :


केंद्र सरकार द्वारा प्रवर्तित कृषि से संबंधित ‘आत्मा’ परियोजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में ‘फार्म स्कूल’ की शुरुआत होशंगाबाद और छिंदवाड़ा जिले से की गई है। जिसमें होशंगाबाद के सर्वप्रथम कृषि विभाग ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिसमें किसान नवीन तकनीक सीखेंगे तथा स्वयं योजना बना पायेंगे।


Related Questions - 1


सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?


A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किसने मालवा की राजधानी धार से माण्डू स्थानान्तरित की थी?


A) दिलावर खाँ
B) होशंगशाह
C) हुसैन शाह
D) मुजज्फरशाह

View Answer

Related Questions - 3


केन्द्र सरकार द्वारा खाद्य पार्क बनाये जाने की घोषणा में मध्यप्रदेश के कितने स्थान (जिले) शामिल है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा जिला पॉवरलूम उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?


A) बुरहानपुर
B) छिंदवाड़ा
C) टीकमगढ़
D) विदिशा

View Answer

Related Questions - 5


भरहुत स्तूप कहाँ पर अवस्थित है?


A) छतरपुर
B) सीधी
C) सतना
D) विदिशा

View Answer