Question :

मध्यप्रदेश में ‘फार्म स्कूल’ खोलने की योजना प्रारंभ की गई है जिसकी शुरुआत किस जिले में की गई


A) होशंगाबाद
B) उज्जैन
C) मुरैना
D) जबलपुर

Answer : A

Description :


केंद्र सरकार द्वारा प्रवर्तित कृषि से संबंधित ‘आत्मा’ परियोजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में ‘फार्म स्कूल’ की शुरुआत होशंगाबाद और छिंदवाड़ा जिले से की गई है। जिसमें होशंगाबाद के सर्वप्रथम कृषि विभाग ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिसमें किसान नवीन तकनीक सीखेंगे तथा स्वयं योजना बना पायेंगे।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के दूरसंचार सेवा व्यवस्था से सम्बन्धित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राज्य में डाक तार विभाग के पुनर्गठन के पश्चात् दूरसंचार सेवाओं की स्थपना 1 सितम्बर, 1974 को की गई जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश का भू-भाग शामिल है।
B) वर्तमान में विभाग की कार्यकुशलता को बढ़ाने की दृष्टि से डाक सर्किल, पोस्ट मास्टर जनरल तथा तार सर्किल जनरल मैनेजर दूरसंचार के अधीन कर दिया गया है।
C) वर्ष 1989 में दूरसंचार व्यवस्थाओं को अधिक सुचारु बनाने की दृष्टि से भोपाल में पृथक् निदेशक के कार्यालय की स्थापना की गई है।
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी जनजतियाँ मध्यप्रदेश में पायी जाती हैं?


A) मुण्डा, उराँव, संथाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, भील
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड, उराँव

View Answer

Related Questions - 3


देश में पहली बार जिला स्तर की मानव विकास रिपोर्ट तैयार करने की पहल किस जिले की है?


A) राजगढ़
B) रायगढ़
C) हाजीपुर
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 4


काठी मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र का लोक नृत्य है?


A) मालवा
B) बुन्देलखण्ड
C) निमाड़
D) बघेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के महलों एवं उनकी स्थिति से संबंधित असत्य युग्म का चयन करें।

 

महल         स्थान 


A) मोती महल - ग्वालियर
B) बादल महल - रायसेन
C) दाई का महल - दतिया
D) मोती महल - मण्डला

View Answer