Question :

भारत में सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक राज्य कौन-सा है?


A) गुजरात
B) राजस्थान
C) हिमाचल प्रदेश
D) मध्यप्रदेश

Answer : D

Description :


भारत में सबसे अधिक सोयाबीन मध्यप्रदेश में उत्पन्न होता है। मध्यप्रदेश में भी सबसे अधिक सोयाबीन मालवा अंचल में पैदा होता है। इस कारण मध्यप्रदेश को सोया प्रदेश भी कहा जाता है, क्योंकि मध्यप्रदेश देश का लगभग 80% सोयाबीन का उत्पादन करता है।


Related Questions - 1


पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित हैं?


A) कडप्पा शैल समूह
B) विन्ध्यन शैल समूह
C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
D) अपर गोंडवाना शैल समूह

View Answer

Related Questions - 2


चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली भाबरा किस राज्य में है?


A) मध्यप्रदेश
B) बिहार
C) ओडिशा
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में 2003 के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा विजयी दल कौन-सा था?


A) भाजपा
B) कांग्रेस
C) बसपा
D) जनता दल (यू)

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की किस योजना में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं गरीब लोगों का इलाज शासन अपने खर्चे पर कराता है?


A) दीनदयाल समर्थ योजना
B) दीनदयाल रोजगार योजना
C) दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना
D) अयोध्या योजना

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में अहिल्या बाईं होल्कर ने लगभग 28 वर्षों तक शासन किया। उनका शासनकाल था-


A) 1767-1795
B) 1768-1788
C) 1739-1778
D) 1735-1763

View Answer