Question :

वन स्थिति रिपोर्ट 2009 के अनुसार मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र कितना है?


A) .14 हे.
B) .12 हे.
C) .5 हे.
D) .75 हे.

Answer : B

Description :


वन स्थिति रिपोर्ट 2009 के अनुसार प्रदेश का कुल वन क्षेत्र 77700 वर्ग किमी. है। इसके अनुसार मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र की उपलब्धता .12 हेक्टेयर है।


Related Questions - 1


सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?


A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन है?


A) खण्डवा
B) बैतूल
C) बालाघाट
D) छिन्दवाड़ा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्न पुलिस संस्थानों को उनके मुख्यालय से सुमेलित करेः

 

 (अ) पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय  1. सागर
 (ब) पुलिस वर्कशॉप प्रशिक्षण शाला  2. भोपाल
 (स) यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान   3. इन्दौर
 (द) जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी  4. रीवा

      

कूट : (अ) (ब) (स) (द)


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 2, 4, 3, 1
D) 1, 2, 4, 3

View Answer

Related Questions - 4


बरगी परियोजना किस जिले में निर्माणाधीन है?


A) जबलपुर
B) इन्दौर
C) भोपाल
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में प्रारंभिक विकास दर कितनी रखी गयी थी?


A) 7%
B) 7.6%
C) 8%
D) 8.5%

View Answer