Question :

वन स्थिति रिपोर्ट 2009 के अनुसार मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र कितना है?


A) .14 हे.
B) .12 हे.
C) .5 हे.
D) .75 हे.

Answer : B

Description :


वन स्थिति रिपोर्ट 2009 के अनुसार प्रदेश का कुल वन क्षेत्र 77700 वर्ग किमी. है। इसके अनुसार मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र की उपलब्धता .12 हेक्टेयर है।


Related Questions - 1


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer

Related Questions - 2


रक्षात्मक एवं भारी व्यावसायिक वाहन उत्पादन के लिए हेवी व्हीकल फैक्ट्री की स्थापना वर्ष 1955 में कहाँ की गई थी?


A) खमरिया
B) उज्जैन
C) जबलपुर
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 3


बैंक नोट छापने का कागज बनाने वाला सिक्योरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है?


A) होशंगाबाद
B) देवास
C) खण्डवा
D) अमलाई

View Answer

Related Questions - 4


स्वतन्त्रता से पूर्व इन्दौर में किस रियासत का शासन था?


A) होल्कर
B) परमार
C) सिन्धिया
D) चन्देल

View Answer

Related Questions - 5


हलाली नहर से लाभान्वित होने वाला जिला कौन-सा है?


A) विदिशा
B) रायसेन
C) A एवं B दोनों
D) केवल A

View Answer