Question :

वन स्थिति रिपोर्ट 2009 के अनुसार मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र कितना है?


A) .14 हे.
B) .12 हे.
C) .5 हे.
D) .75 हे.

Answer : B

Description :


वन स्थिति रिपोर्ट 2009 के अनुसार प्रदेश का कुल वन क्षेत्र 77700 वर्ग किमी. है। इसके अनुसार मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र की उपलब्धता .12 हेक्टेयर है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस जिले में कुंभ मेला आयोजित होता है?


A) रतलाम
B) उज्जैन
C) भोपाल
D) इंदौर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक बड़ी अनुसूचित जनजाति कौन सी है?


A) भील
B) गोंड
C) बैगा
D) कोरकू

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2006 में लोकार्पित मध्यप्रदेश की मान परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?


A) बेतवा नदी
B) मान नदी
C) ताप्ती नदी
D) काली सिन्ध नदी

View Answer

Related Questions - 4


सही जोड़े बनाइए-

 

 A. छिंदवाड़ा  1. भील
 B. मण्डला  2. भाटिया
 C. झाबुआ  3. गोंड
 D. शिवपुरी  4. सहरिय

 

 

A  B   C  D


A) 2 4 1 3
B) 1 3 2 4
C) 2 3 1 4
D) 1 4 2 3

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के प्रमुख हॉकी खिलाड़ी हैं-


A) सैयद जलालुद्दीन
B) लक्ष्मण शंकर, रुप सिंह
C) असलम शेर खाँ, समीर दाद
D) उपर्युक्त सभी

View Answer