होल्कर ने किस क्षेत्र में अपना स्वतंत्र शासन स्थापित किया?
A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) दमोह
Answer : A
Description :
होल्कर ने अपना स्वतंत्र शासन इन्दौर में स्थापित किया, जबकि ग्वालियर में सिधिंया का स्वतंत्र शासन था।
Related Questions - 1
किस वंश ने ओरछा को बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाया था?
A) बुंदेला
B) चंदेल
C) परमार
D) तोमर
Related Questions - 2
जहाँगीर ने कहाँ शरण ली थी ?
A) ओरछा का दुर्ग
B) ग्वालियर का दुर्ग
C) धार का किला
D) नरवर का किला
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में चाँदनी तापीय विद्युत केन्द्र निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थापित हुआ है?
A) खरगोन
B) नीमच
C) नेपानगर
D) मण्डला
Related Questions - 4
सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में पशुपालन शिक्षा के लिए महाविद्यालय कहाँ है?
A) शहडोल एवं धार
B) जबलपुर एवं उज्जैन
C) राजगढ़ एवं विदिशा
D) रायसेन एवं मण्डला