Question :

लिम्का बुक में किरण शेखर का नाम किस क्षेत्र में रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया गया?


A) लंबा काव्य संग्रह
B) कम्प्यूटर ज्ञान
C) सर्वाधिक लम्बी पेंटिंग
D) वृत्त चित्र

Answer : A

Description :


विश्व शांति एवं सद्भावना के लिए किरण शेखर ने ऊन के 1.5 लाख इंच से भी अधिक का एक काव्य संग्रह बनाया है। इसे सफेद रंग की ऊन की 3 इंच चौड़ी पट्टी पर लिखा है। इस काव्य संग्रह की शरुआत किरण ने 1992 मे की थी एवं 1997 में इसका विमोचन हुआ था।


Related Questions - 1


केशवदास ने ‘रसिक प्रिया’ किसकी प्रेरणा से लिखी?


A) राम प्रवीण
B) इंद्रजीत
C) दौलत राव सिंधिया
D) सवाई जगत सिंह

View Answer

Related Questions - 2


हर्षचरित में हर्ष की जीवनी का वर्णन है, यह ग्रन्थ किसने लिखा?


A) केशवदास
B) कालिदास
C) पद्माकर
D) बाणभट्ट

View Answer

Related Questions - 3


किन जिलों का समूह बुंदेलखंड क्षेत्र में आता है?


A) बड़वानी, राजगढ़, शिवपुरी
B) टीकमगढ़, दतिया, छतरपुर
C) जबलपुर, रायपुर, राजनांदगाँव
D) नरसिंहपुर, शहडोल, सतना

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में मुख्यत: तालाबों द्वारा सिंचाई कहाँ होती है?


A) टीकमगढ़ एवं छतरपुर
B) बालाघाट एवं सिवनी
C) रायसेन एवं मण्डला
D) छिन्दवाड़ा एवं बैतुल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कृषि उद्योग विकास निगम द्वारा पहला 'सैलरिच' जैविक खाद संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है?


A) गुना
B) सीहोर
C) श्योपुर
D) भोपाल

View Answer