Question :

लिम्का बुक में किरण शेखर का नाम किस क्षेत्र में रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया गया?


A) लंबा काव्य संग्रह
B) कम्प्यूटर ज्ञान
C) सर्वाधिक लम्बी पेंटिंग
D) वृत्त चित्र

Answer : A

Description :


विश्व शांति एवं सद्भावना के लिए किरण शेखर ने ऊन के 1.5 लाख इंच से भी अधिक का एक काव्य संग्रह बनाया है। इसे सफेद रंग की ऊन की 3 इंच चौड़ी पट्टी पर लिखा है। इस काव्य संग्रह की शरुआत किरण ने 1992 मे की थी एवं 1997 में इसका विमोचन हुआ था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की पहली महिला राज्यपाल कौन थीं?


A) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित
B) सोरजिनी नायडू
C) सरला ग्रेवाल
D) राजकुमारी अमृतकौर

View Answer

Related Questions - 2


भेड़ाघाट में गौरीशंकर का प्रसिद्ध मंदिर किसने बनवाया?


A) होल्कर
B) कलचुरि
C) परमार
D) चन्देल

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

अखबार का नाम प्रकाशित होने का वर्ष
 (अ) ग्वालियर अखबार  (i) 1887
 (ब) मालवा अखबार  (ii) 1977
 (स) नई दुनिया  (iii) 1840
 (द) भारत प्राता  (iv) 1948

 

सही कूट चुनिए  -  अ   ब   स   द


A) i ii iii iv
B) ii i iv iii
C) iv iii ii i
D) iii i iv ii

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कस्तुरबा गाँधी विद्यालय योजना कब लागू की गई?


A) 2000
B) 2002
C) 2003
D) 2005

View Answer

Related Questions - 5


पीथमपुर भारत का डेट्राइट कहा जाता है, यह किस जिले में है?


A) होशंगाबाद
B) इन्दौर
C) धार
D) देवास

View Answer