Question :

लिम्का बुक में किरण शेखर का नाम किस क्षेत्र में रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया गया?


A) लंबा काव्य संग्रह
B) कम्प्यूटर ज्ञान
C) सर्वाधिक लम्बी पेंटिंग
D) वृत्त चित्र

Answer : A

Description :


विश्व शांति एवं सद्भावना के लिए किरण शेखर ने ऊन के 1.5 लाख इंच से भी अधिक का एक काव्य संग्रह बनाया है। इसे सफेद रंग की ऊन की 3 इंच चौड़ी पट्टी पर लिखा है। इस काव्य संग्रह की शरुआत किरण ने 1992 मे की थी एवं 1997 में इसका विमोचन हुआ था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए:

 

उद्योग स्थान
 A. डीजल इंजन कारखाना  1. जबलपुर
 B. कील एवं तार कारखाना  2. देवास
 C. जिलेटिन बनाने का कारखाना  3. इन्दौर
 D. इन्सुलिटिन बनाने का कारखाना  4. विदिशा

 

कूट :  A  B  C  D


A) 3 4 1 2
B) 2 4 3 1
C) 4 1 2 3
D) 1 3 4 2

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में औद्योगिक संवर्धन नीति कब बनी?


A) 2003
B) 2004
C) 2005
D) 2006

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का पब्लिक-प्रायवेट पार्टनरशिप के आधार पर पहला मेडिकल कॉलेज कहाँ बनाया गया?


A) देवास
B) रतलाम
C) खण्डवा
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 4


सिंगरौली जिला किस तिथि को विधिवत् स्थापित किया गया?


A) 17 मई, 2008
B) 15 अप्रैल, 2008
C) 24 मई, 2008
D) 27 मई, 2008

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश से नहीं गुजरता?


A) NH27
B) NH28
C) NH78
D) NH79

View Answer