Question :

लिम्का बुक में किरण शेखर का नाम किस क्षेत्र में रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया गया?


A) लंबा काव्य संग्रह
B) कम्प्यूटर ज्ञान
C) सर्वाधिक लम्बी पेंटिंग
D) वृत्त चित्र

Answer : A

Description :


विश्व शांति एवं सद्भावना के लिए किरण शेखर ने ऊन के 1.5 लाख इंच से भी अधिक का एक काव्य संग्रह बनाया है। इसे सफेद रंग की ऊन की 3 इंच चौड़ी पट्टी पर लिखा है। इस काव्य संग्रह की शरुआत किरण ने 1992 मे की थी एवं 1997 में इसका विमोचन हुआ था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित किस वृक्ष की लकड़ी से कत्था प्राप्त होता है?


A) खैर
B) पलास
C) साल
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की प्रथम महिला आई.पी.एस. अधिकारी कौन थीं?


A) निर्मला बुच
B) कु. आशा गोपाल
C) सरला ग्रेवाल
D) प्रेमलता अग्रवाल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की किस जनजाति की पंचायत को ‘गोहिया’ कहते हैं?


A) मुड़िया
B) कोल
C) भारिया
D) मुण्डा

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस स्थान पर देश का पहला सोलर पार्क निर्माणाधीन है?


A) गणेशपुर (राजगढ़)
B) जदुखेड़ा (धार)
C) चुटका (मण्डला)
D) खमरिया (जबलपुर)

View Answer

Related Questions - 5


पचमढ़ी किस नदी के किनारे बसा हुआ है?


A) पार्वती
B) कूनो
C) वर्धा
D) तवा

View Answer