Question :

लिम्का बुक में किरण शेखर का नाम किस क्षेत्र में रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया गया?


A) लंबा काव्य संग्रह
B) कम्प्यूटर ज्ञान
C) सर्वाधिक लम्बी पेंटिंग
D) वृत्त चित्र

Answer : A

Description :


विश्व शांति एवं सद्भावना के लिए किरण शेखर ने ऊन के 1.5 लाख इंच से भी अधिक का एक काव्य संग्रह बनाया है। इसे सफेद रंग की ऊन की 3 इंच चौड़ी पट्टी पर लिखा है। इस काव्य संग्रह की शरुआत किरण ने 1992 मे की थी एवं 1997 में इसका विमोचन हुआ था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश के किस मुख्यमंत्री का कार्यकाल न्यूनतम रहा है?


A) पं. रविशंकर शुक्ल
B) भगवन्त राव अन्नाभाऊ मंडलोई
C) पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र
D) राजा नरेश चन्द्र सिंह

View Answer

Related Questions - 2


गैलेना किसका अयस्क है?


A) बेरिल
B) सीसा
C) मैंगनीज
D) यूरेनियम

View Answer

Related Questions - 3


गाँधीसागर जल विद्युत केन्द्र के उत्पादित विद्युत में मध्यप्रदेश का हिस्सा कितना मेगावाट है?


A) 49.5 मेगावाट
B) 57.5 मेगावाट
C) 60.5 मेगावाट
D) 65.5 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 4


ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वनों में मुख्यतः कौन-से वृक्ष पाए जाते हैं?


A) साल, सागौन
B) बीजा, सेजा
C) कीकर, बबूल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


किस रेलगाड़ी को आई.एस.ओ 9001 गुणवत्ता प्रमाणीकरण मिला है?


A) भोपाल एक्सप्रेस
B) मालवा एक्सप्रेस
C) बीना एक्सप्रेस
D) अमरकंटक एक्सप्रेस

View Answer