Question :

लिम्का बुक में किरण शेखर का नाम किस क्षेत्र में रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया गया?


A) लंबा काव्य संग्रह
B) कम्प्यूटर ज्ञान
C) सर्वाधिक लम्बी पेंटिंग
D) वृत्त चित्र

Answer : A

Description :


विश्व शांति एवं सद्भावना के लिए किरण शेखर ने ऊन के 1.5 लाख इंच से भी अधिक का एक काव्य संग्रह बनाया है। इसे सफेद रंग की ऊन की 3 इंच चौड़ी पट्टी पर लिखा है। इस काव्य संग्रह की शरुआत किरण ने 1992 मे की थी एवं 1997 में इसका विमोचन हुआ था।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में दूरदर्शन के लिए उच्च शक्ति ट्रान्समीटर कब स्थापित किया गया था?


A) 1982
B) 1983
C) 1984
D) 1985

View Answer

Related Questions - 2


‘मध्यप्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम' की स्थापना कब की गई थी?


A) 21 मार्च, 1969
B) 30 जनवरी, 1970
C) 12 फरवरी, 1971
D) 12 जून, 1972

View Answer

Related Questions - 3


राज्य पुनर्गठन से पूर्व मध्यप्रदेश को किन-किन नामों से जाना जाता था?


A) ब्रिटिश शासनकाल में सेन्ट्रल प्रॉविन्सेज एवं बरार
B) सेण्ट्रल इण्डिया
C) पश्चिम की रियासतों का मध्य भारत
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित खनिजों को उनके उत्पादन क्षेत्रों से मिलान कीजिए?

 

खनिज उत्पादन क्षेत्र
 A. सुरमा  1. सीधी
 B. ग्रेफाइट  2. जबलपुर
 C. टंगस्टन  3. बैतूल
 D. कोरण्डम  4. होशंगाबाद

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 2, 4, 1, 3
C) 4, 2, 3, 1
D) 3, 2, 4, 1

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन छाँटिए-


A) बाला साहेब पूँछ वाले स्मृति संगीत समारोह - ग्वालियर
B) अटल बिहारी लोक प्रशासन संस्थान - भोपाल
C) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन - ग्वालियर
D) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी - इंदौर

View Answer