Question :

लिम्का बुक में किरण शेखर का नाम किस क्षेत्र में रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया गया?


A) लंबा काव्य संग्रह
B) कम्प्यूटर ज्ञान
C) सर्वाधिक लम्बी पेंटिंग
D) वृत्त चित्र

Answer : A

Description :


विश्व शांति एवं सद्भावना के लिए किरण शेखर ने ऊन के 1.5 लाख इंच से भी अधिक का एक काव्य संग्रह बनाया है। इसे सफेद रंग की ऊन की 3 इंच चौड़ी पट्टी पर लिखा है। इस काव्य संग्रह की शरुआत किरण ने 1992 मे की थी एवं 1997 में इसका विमोचन हुआ था।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान से नियमित वायु सेवा उपलब्ध है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) खजुराहो
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के कृषि संकेतक 2008-09 के अनुसार प्रदेश में शुद्ध बोया गया क्षेत्र कितना था?


A) 150.40 लाख हेक्टेयर
B) 155.23 लाख हेक्टेयर
C) 160.14 लाख हेक्टेयर
D) 165.71 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 3


असत्य युग्म का चयन करेः 


A) मुक्तिबोध सृजनपीठ – डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
B) प्रेमचन्द सृजनपीठ – विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
C) रामचन्द्र शुल्क सृजनपीठ – जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर
D) निराला सृजनपीठ – बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित कौन-सी नदी गोदावरी में मिलती है?


A) बेनगंगा
B) वर्धा
C) इन्द्रावती
D) कूनो

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सी रबी की फसल नहीं है?


A) अलसी
B) राई
C) तुअर
D) चना

View Answer