Question :

मध्यप्रदेश में पाण्डव गुफाएँ कहाँ पर स्थित हैं?


A) पचमढ़ी
B) नागदा
C) पीतनगर
D) खलघाट

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में स्थित पाण्डव गुफाओं के बारे में धारणा है कि एक वर्ष के अज्ञातवास के समय पाण्डवों ने अपना कुछ समय यहीं बिताया था। उन्हीं के नाम पर इन्हें पाण्डव गुफाएँ कहा जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) एच.सी. सेठ
B) डी.वी. रेड्डी
C) के.सी. तिवारी
D) आर. राधाकृष्णन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन को छाटिए:


A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में स्थापित है
D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है

View Answer

Related Questions - 3


देश का प्रथम विकलांक पुनर्वास केन्द्र प्रदेश में कहाँ स्थापित किया गया है?


A) सागर
B) धार
C) जबलपुर
D) सतना

View Answer

Related Questions - 4


निर्धन मुस्लिम परिवार की कन्याओं के विवाह के लिए मध्यप्रदेश में कौन-सी योजना शुरू की गई है?


A) रजिया सुल्तान योजना
B) बाबा यूसुफ योजना
C) मुख्यमंत्री निकाह योजना
D) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में तेल शोधन कारखाने की स्थापना कहाँ हुई है?


A) मैहर (सतना)
B) बीना (सागर)
C) जाबरा (टीकमगढ़)
D) पथरिया (दमोह)

View Answer