Question :

मध्यप्रदेश में पाण्डव गुफाएँ कहाँ पर स्थित हैं?


A) पचमढ़ी
B) नागदा
C) पीतनगर
D) खलघाट

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में स्थित पाण्डव गुफाओं के बारे में धारणा है कि एक वर्ष के अज्ञातवास के समय पाण्डवों ने अपना कुछ समय यहीं बिताया था। उन्हीं के नाम पर इन्हें पाण्डव गुफाएँ कहा जाता है।


Related Questions - 1


निम्न में असंगत को छाँटिए।


A) चाँदनी विद्युत ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से कोयला मिलता है
B) सोहागपुर कोयला क्षेत्र से विंध्याचल ताप केन्द्र को कोयला मिलता है
C) सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र को पाथरवेड़ा कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सुसंगत है

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय पार्क में सफेद शेर मिलते हैं?


A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ था?


A) 1977 में
B) 1980 में
C) 1992 में
D) 1996 में

View Answer

Related Questions - 4


कालिदास के किस ग्रंथ में दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी का वर्णन है?


A) मालविकाग्निमित्रम्
B) विक्रमोउर्वसी
C) अभिज्ञान शाकुंतलम्
D) मेघदूत

View Answer

Related Questions - 5


इन्द्रगढ़ पुरास्थल किस जिले में स्थित है?


A) मंदसौर
B) कटनी
C) डिन्डोरी
D) मण्डला

View Answer