Question :

राज्य के विस्तार के संबंध में सही कथन है-


A) राज्य की पूर्व से पश्चिम लम्बाई 870 किमी. है
B) राज्य की उत्तर से दक्षिण चौड़ाई 580 किमी. है
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों सही हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन असत्य है

Answer : A

Description :


विभाजन के पश्चात् मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम लम्बाई 870 किलोमटीर रह गयी है, जबकि प्रदेश की उत्तर से दक्षिण की इसकी चौड़ाई 605 किलों मीटर है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की पेंच परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य के सहयोग से बनी है?


A) ओडिशा
B) उत्तरप्रदेश
C) झारखण्ड
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं?


A) मो शफी कुरैशी
B) राम नरेश यादव
C) राम प्रकार गुप्त
D) छगनभाई मंगूभाई पटेल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के विभाजन के पूर्व राज्य में कितने जिले थे?


A) 50
B) 56
C) 61
D) 65

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित उपक्रमों में से कौन-सा उपक्रम राज्य उपक्रम है?


A) गन कैरिज फैक्ट्री - जबलपुर
B) रेलवे कोच फैक्ट्री - भोपाल
C) एल्कोहाइड फैक्ट्री - नीमच
D) पॉवर एल्कोहल प्लान्ट - रतलाम

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा अनुसन्धान केन्द्र कहाँ पर स्थापित किया गया है?


A) कस्तूरबा (इन्दौर)
B) शाहपुरा (मण्डला)
C) सबलगढ़ (उज्जैन)
D) मनासा (मन्दसौर)

View Answer