Question :

मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान है, जो 940 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैला है। पहले संजय राष्ट्रीय उद्यान सबसे बड़ा था जिसका अधिकांश भाग छत्तीसगढ़ में जाने से कान्हा-किसली सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान बन गया है, जबकि बाँधवगढ़ का क्षेत्रफल 437, पन्ना 543 तथा सतपुड़ा 525 वर्ग किमी. क्षेत्र में व्याप्त है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के लोकगीतों से सम्बन्धित असत्य जोड़ी चुनिएः

 

लोकगीत      क्षेत्र


A) नागपंथी गीत - मालवा
B) संत सिंगाजी भजन - निमाड़
C) देवारी गायन - बुंदेलखण्ड
D) बिरहा गायन - बघेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में पुरुष साक्षरता का प्रतिशत क्या है?


A) 66.6
B) 63.7
C) 74.1
D) 78.7

View Answer

Related Questions - 3


कोलार परियोजना किस जिले में स्थित है?


A) बैतूल
B) सीहोर
C) बुरहानपुर
D) राजगढ़

View Answer

Related Questions - 4


यहाँ का किला और साड़ियाँ दोनों ही मशहूर हैं-


A) असीरगढ़
B) रायसेन
C) ग्वालियर
D) चंदेरी

View Answer

Related Questions - 5


विश्वामित्र खेल पुरस्कार की राशि कितनी है?


A) 25 हजार रु
B) 30 हजार रु
C) 40 हजार रु
D) 50 हजार रु

View Answer