Question :

मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान है, जो 940 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैला है। पहले संजय राष्ट्रीय उद्यान सबसे बड़ा था जिसका अधिकांश भाग छत्तीसगढ़ में जाने से कान्हा-किसली सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान बन गया है, जबकि बाँधवगढ़ का क्षेत्रफल 437, पन्ना 543 तथा सतपुड़ा 525 वर्ग किमी. क्षेत्र में व्याप्त है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित किस राज्य ने युवा आयोग के गठन की स्वीकृति दी है?


A) उत्तर प्रदेश
B) छत्तीसगढ़
C) मध्यप्रदेश
D) हरियाणा

View Answer

Related Questions - 2


'करेरा अभयारण्य' लुप्तप्राय सोन चिड़िया का संरक्षण केन्द्र है। यह अभयारण्य निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?


A) देवास
B) छतरपुर
C) शिवपुरी
D) मंदसौर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में मंत्रिपरिषद् उत्तरदायी है-


A) मुख्यमंत्री के प्रति
B) राज्यपाल के प्रति
C) विधान सभा के प्रति
D) विधानसभा अध्यक्ष के प्रति

View Answer

Related Questions - 4


मन्दसौर प्रशस्ति से किस नगर की प्रसिद्धि की सुचना मिलती है?


A) इन्द्रगढ़ की
B) आदमगढ़ की
C) दशपुर की
D) कायथा की

View Answer

Related Questions - 5


1857 का विद्रोह सर्वप्रथम मध्य प्रदेश में निम्नलिखित किस स्थान से शुरु हुआ?


A) नीमच
B) खंडवा
C) बैतूल
D) बालाघाट

View Answer