मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?
A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान है, जो 940 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैला है। पहले संजय राष्ट्रीय उद्यान सबसे बड़ा था जिसका अधिकांश भाग छत्तीसगढ़ में जाने से कान्हा-किसली सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान बन गया है, जबकि बाँधवगढ़ का क्षेत्रफल 437, पन्ना 543 तथा सतपुड़ा 525 वर्ग किमी. क्षेत्र में व्याप्त है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
बड़वानी जिले में किसकी प्रतिमा है?
A) आदिनाथ (बावनगजा मूर्ति)
B) महावीर स्वामी
C) वासुपूज्य ऋषभनाथ
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?
(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण
(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण
(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण
(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण
सही कोड का चयन करें:
A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
डायनासोर जीवाश्म (Fossil) राष्ट्रीय पार्क की स्थापना किस जिले मे की जा रही है?
A) बालाघाट
B) मंदसौर
C) धार
D) मंडला
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में 2003 के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा विजयी दल कौन-सा था?
A) भाजपा
B) कांग्रेस
C) बसपा
D) जनता दल (यू)