Question :

मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले पक्षियों में छोटी मुरधती, खीरा एवं गर्टिया निम्नलिखित किस पक्षी के प्रकार हैं?


A) तीतर
B) बत्तख
C) बटेर
D) सारस

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के जलीय पक्षियों बत्तख, टिटहरी तथा हंस प्रमुख हैं, जल तथा उसके आसपास पाये जाते हैं प्रदेश में टिटवारी, रेल्स, थेंकारी तथा जल मुर्गी, छोटी बत्तख जिसे चैती भी कहते हैं, बहुतायत से पायी जाती है।


Related Questions - 1


किस गुप्त शासक के तीन अभिलेख मध्य प्रदेश के पूर्वी मालवा से प्राप्त हुए हैं?


A) समुद्रगुप्त
B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
C) रामगुप्त
D) साम्राट गुप्त

View Answer

Related Questions - 2


1 नवम्बर, 1956 को राजस्थान के कोटा जिले की किस तहसील को मध्यप्रदेश में सम्मिलित किया गया?


A) नीमच
B) सिरोंज
C) मन्दसौर
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 3


राज्य के निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा वर्ष में दो बार मध्याह के समय सूर्य की सीधी किरणें प्राप्त करता है?


A) मण्डला
B) सतना
C) रतलाम
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?


A) होशंगाशाह का मकबरा - भोपाल
B) नवाब हसन का मकबरा - मांडू
C) गौस मोहम्मद का मकबरा - ग्वालियर
D) झलकारी बाई की समाधि - मंडला

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के इन्दौर में निम्नलिखित कौन-से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है?

 

(1) राजवाड़ा

(2) खजराना मंदिर

(3) बड़ा गणपति मंदिर

(4) काँच मंदिर

(5) मानव संग्रहालय

 

सही कूट का चयन करें-


A) 1, 2, 3, 4, 5
B) 1, 2, 3
C) 1, 2, 4, 5
D) 1, 2, 3, 4

View Answer