Question :

मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले पक्षियों में छोटी मुरधती, खीरा एवं गर्टिया निम्नलिखित किस पक्षी के प्रकार हैं?


A) तीतर
B) बत्तख
C) बटेर
D) सारस

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के जलीय पक्षियों बत्तख, टिटहरी तथा हंस प्रमुख हैं, जल तथा उसके आसपास पाये जाते हैं प्रदेश में टिटवारी, रेल्स, थेंकारी तथा जल मुर्गी, छोटी बत्तख जिसे चैती भी कहते हैं, बहुतायत से पायी जाती है।


Related Questions - 1


सबसे अधिक आरक्षित वन किस वन-वृत्त में आते हैं?


A) रायसेन
B) खण्डवा
C) राजगढ़
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 2


विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में कौन-सी सृजनपीठ स्थित है?


A) गजानन माधव मुक्तिबोध
B) मुंशी प्रेमचंद
C) सुभद्राकुमारी चौहान
D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश प्रशासन सुमन संगीत के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार/सम्मान प्रदान करता है?


A) तानसेन सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) लता मंगेशकर पुरस्कार
D) कुमार गन्धर्व सम्मान

View Answer

Related Questions - 4


शिवपुरी किस नदी के किनारे बसा हुआ है?


A) काली सिन्ध
B) नर्मदा
C) टोंस
D) धसान

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के पंचायत संबंधी कार्यों में निम्नलिखित कौन-सा शामिल नहीं है?


A) ग्रामों के असामाजिक तत्वों पर रोक लगाना, उनका निवारण करना
B) 14 वर्ष से कम के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना
C) छूत के रोगों की रोकथाम करना
D) ग्राम की सड़कें, पुलिया, बाँध एवं सार्वजनिक भवन बनाना

View Answer