Question :

मध्यप्रदेश में राजा भोज खुला विश्व विद्यालय कहाँ है?


A) दतिया
B) अशोकनगर
C) नीमच
D) भोपाल

Answer : D

Description :


राजा भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल 1991, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल 1991, बरकतुल्ला विश्वविद्यालय भोपाल-1970 में स्थापित किये गये हैं।


Related Questions - 1


अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की ओर लम्बाई थी-


A) 870 किमी.
B) 1127 किमी.
C) 996 किमी.
D) 605 किमी.

View Answer

Related Questions - 2


मालवा के पठार की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन-सी है?


A) धजारी
B) गुरु शिखर
C) सिगार
D) जनापाव

View Answer

Related Questions - 3


ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-

 

(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।

(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।

(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।

 

कूट :


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का लोक सेवा आयोग कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी थी?


A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी

View Answer