Question :

मध्यप्रदेश के इन्दौर में निम्नलिखित कौन-से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है?

 

(1) राजवाड़ा

(2) खजराना मंदिर

(3) बड़ा गणपति मंदिर

(4) काँच मंदिर

(5) मानव संग्रहालय

 

सही कूट का चयन करें-


A) 1, 2, 3, 4, 5
B) 1, 2, 3
C) 1, 2, 4, 5
D) 1, 2, 3, 4

Answer : D

Description :


प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इन्दौर में अनेक दर्शनीय स्थल हैं, जिनमें राजवाड़ा, खजराना गणेश मंदिर, बड़ा गणपति मंदिर, काँच मंदिर, बिजासन, रालामण्डल आदि हैं, जबकि मानव संग्राहलय प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है।


Related Questions - 1


नर्मदा नदी की मध्यप्रदेश में कुल लम्बाई है-


A) 1077 किमी.
B) 1071 किमी.
C) 1075 किमी.
D) 1072 किमी.

View Answer

Related Questions - 2


 सुमेलित कीजिए-

 

 

सूची-। सूची-।।
 A. हीरा  1. ग्वालियर
 B. मांडू  2. धार
 C. चित्रकूट  3. सतना
 D. गूजरी महल  4. पन्ना

 

कूटः a b c d


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 3 1 2 4
D) 1 2 4 3

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश से नहीं गुजरता?


A) NH27
B) NH28
C) NH78
D) NH79

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्य सचिव कौन थे?


A) एच.एस. कॉमथ
B) एम.पी. श्रीवास्तव
C) आर.पी. नोहोन्हा
D) आर.पी. नायक

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के प्रथम उप मुख्यमंत्री कौन थे?


A) कैलाश जोशी
B) वीरेन्द्र सकलेचा
C) मोतीलाल वोरा
D) अर्जुन सिंह

View Answer