Question :

मध्यप्रदेश के इन्दौर में निम्नलिखित कौन-से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है?

 

(1) राजवाड़ा

(2) खजराना मंदिर

(3) बड़ा गणपति मंदिर

(4) काँच मंदिर

(5) मानव संग्रहालय

 

सही कूट का चयन करें-


A) 1, 2, 3, 4, 5
B) 1, 2, 3
C) 1, 2, 4, 5
D) 1, 2, 3, 4

Answer : D

Description :


प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इन्दौर में अनेक दर्शनीय स्थल हैं, जिनमें राजवाड़ा, खजराना गणेश मंदिर, बड़ा गणपति मंदिर, काँच मंदिर, बिजासन, रालामण्डल आदि हैं, जबकि मानव संग्राहलय प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है।


Related Questions - 1


कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।

कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की ग्राम स्वाराज की इस नई व्यवस्था में ग्राम पंचायत की सभा को प्रतिनिधि इकाई माना गया है। इनमें प्रत्येक ग्राम में एक ग्राम सभा होती है।


A) चार
B) छः
C) सात
D) आठ

View Answer

Related Questions - 3


देश का वह कौन-सा राज्य है जिसमें सरकारी खरीद में भी आरक्षण लागू किया गया है?


A) मध्यप्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) छत्तीसगढ़
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का सचिवालय है-


A) भोपाल में
B) जबलपुर में
C) ग्वालियर में
D) इन्दौर में

View Answer

Related Questions - 5


अशोक के स्तम्भ शिलालेख कहाँ हैं?


A) रुपनाथ (जबलपुर)
B) पानगुडरिया (सीहोर)
C) गुर्जरा (दतिया)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer