Question :

74वाँ संविधान संशोधन के अंतर्गत मध्यप्रदेश ने अपना नगर-पालिका अधिनियम कब पारित किया?


A) 1992
B) 1993
C) 1994
D) 1995

Answer : C

Description :


74वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1992 अनुपालन करने वाला देश का पहला राज्य मध्यप्रदेश ने 30 दिसम्बर, 1993 को विधान सभा में मध्यप्रदेश नगरपालिका विधेयक पारित किया।


Related Questions - 1


निम्नांकित कवि तथा उनकी कृतियों से संबंधित गलत जोड़ा बताइएः

 

साहित्यकार   -   रचना


A) भवभूति - महावीरचरित
B) भर्तूहरि - महाकाव्य
C) बाणभट्ट - हर्षचरित
D) कालिदास - कादम्बरी

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) घोटुल (1) भील जनजाति
(ब) भगोरिया (2) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति
(स) बेवार (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती
(द) कर्मा (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 1 3 4
D) 3 4 2 1

View Answer

Related Questions - 3


भोपाल राज्य हिन्दू सभा की स्थापना किसने की?


A) सेठ दीपचंद
B) मास्टर लालसिंह
C) संग्राम सिंह
D) राजगोपाल किंकर

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा नदी पर निर्मित इंदिरा सागर परियोजना से कितनी कृषि भूमि सिंचित की जाएगी?


A) 27.5 लाख हेक्टेयर
B) 17.5 लाख हेक्टेयर
C) 7.5 लाख हेक्टेयर
D) 2.70 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2009-10 का मध्यप्रदेश का राष्ट्रीय तानसेन सम्मान किसे प्रदान किया गया?


A) गोस्वामी गोकुलोत्सव
B) चमारा राम बघेल
C) उस्ताद औरंगजेब खान
D) राम कैलाश यादव

View Answer