Question :

त्रिपुरी में निम्नलिखित में से किसके सिक्के मिले हैं?


A) सातवाहनों एवं क्षत्रपों के
B) मौर्य एवं शकों के
C) गुप्त एवं परमारों के
D) चंदेलों एवं नागों के

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


‘मध्यप्रदेश नमामि’ पुस्तक के रचयिता है-


A) शिवमंगलसिंह ‘सुमन’
B) नामवर सिंह
C) माखनलाल चतुर्वेदी
D) डॉ. वासुदेव शरण उपाध्याय

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 3


देश में पहली बार जिला स्तर की मानव विकास रिपोर्ट तैयार करने की पहल किस जिले की है?


A) राजगढ़
B) रायगढ़
C) हाजीपुर
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 4


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-

 

(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।

(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।

(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।

(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।


A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् (वर्ष 2012 तक) कितने जिले थे?


A) 45
B) 50
C) 55
D) 60

View Answer