Question :

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-

 

(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।

(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।

(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।

(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।


A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान 1933 में अभयवन बना तथा स्वतंत्रता पश्चात् 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा मिलने के बाद सर्वप्रथम 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था। इस उद्यान का क्षेत्रफल 940 वर्ग किलो मीटर है, न कि 940 वर्ग मीटर। अतः कथन तीसरा असत्य है।


Related Questions - 1


महाराजा विक्रमादित्य की राजधानी निम्नलिखित में से कहाँ थी?


A) उज्जैन
B) निमाड़
C) विदिशा
D) नरवर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के मामले में सबसे कम अनुसूचित जाति (एस.सी.) जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?


A) मण्डला
B) झाबुआ
C) डिण्डोरी
D) बड़वानी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सतीप्रथा का प्रमाण एरण अभिलेख से मिलता है, यह अभिलेख किसका था?


A) बुद्धगुप्त
B) रामगुप्त
C) भानुगुप्त
D) गोपराज

View Answer

Related Questions - 4


धारा नगरी पर आक्रमण की जानकारी किस लेख से मिलती है?


A) मंगाई लेख
B) सिरपुर अभिलेख
C) मंदसौर
D) सांची अभिलेख

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का “राज्य पक्षी” क्या है?


A) शेर
B) दूधराज
C) हमिंग बर्ड
D) कोयल

View Answer