कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-
(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।
(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।
(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।
(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।
A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान 1933 में अभयवन बना तथा स्वतंत्रता पश्चात् 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा मिलने के बाद सर्वप्रथम 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था। इस उद्यान का क्षेत्रफल 940 वर्ग किलो मीटर है, न कि 940 वर्ग मीटर। अतः कथन तीसरा असत्य है।
Related Questions - 1
बाण सागर परियोजना से मध्यप्रदेश के कितने क्षेत्र पर सिंचाई होगी?
A) 94 हजार 398 हेक्टेयर
B) 1.5 लाख हेक्टेयर
C) 1 लाख 53 हजार 687 हेक्टेयर
D) 1 लाख 70 हजार 140 हेक्टेयर
Related Questions - 2
'पाण्डव' जल प्रताप कहाँ पर है?
A) पचमढ़ी के निकट
B) पन्ना के निकट
C) रीवा के निकट
D) सागर के निकट
Related Questions - 3
Related Questions - 4
मध्यकालीन नगरी ‘धारोट’ को उज्जनियी के स्थान पर मालवा की राजधानी बनाने का श्रेय निम्न में से किस शासक को हैं?
A) राजा मुंज को
B) राजा धंग को
C) राजा मानसिंह तोमर को
D) राजा अजयपाल को
Related Questions - 5
निम्न में असत्य बताइए-
A) चन्देरी किला - गुना
B) बाँधवगढ़ दुर्ग - उमरिया
C) गूजरी महल - ग्वालियर
D) असीरगढ़ किला - खरगौन