कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-
(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।
(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।
(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।
(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।
A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान 1933 में अभयवन बना तथा स्वतंत्रता पश्चात् 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा मिलने के बाद सर्वप्रथम 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था। इस उद्यान का क्षेत्रफल 940 वर्ग किलो मीटर है, न कि 940 वर्ग मीटर। अतः कथन तीसरा असत्य है।
Related Questions - 1
धारा नगरी पर आक्रमण की जानकारी किस लेख से मिलती है?
A) मंगाई लेख
B) सिरपुर अभिलेख
C) मंदसौर
D) सांची अभिलेख
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में क्रांतिकारी दल की स्थापना कहाँ की गई?
A) जबलपुर में
B) सतना में
C) रीवा में
D) शाहपुर में
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस स्थान पर मुमताज की दो कब्रों के सम्बंध में इतिहासकारों में मदभेद बना हुआ है?
A) नरसिंहपुर
B) बुरहानपुर
C) खरगौन
D) डिन्डोरी
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में तेल शोधन संयंत्र की स्थापना कहाँ पर होगी?
A) मालनपुर
B) पीथमपुर
C) मण्डीदीप
D) आसागौड
Related Questions - 5
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लता मंगेशकर सम्मान सुगम संगीत के लिए दिया जाता है यह कितनी धनराशि का है?
A) 50 हजार
B) 1 लाख
C) 2 लाख
D) 3 लाख