Question :

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-

 

(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।

(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।

(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।

(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।


A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान 1933 में अभयवन बना तथा स्वतंत्रता पश्चात् 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा मिलने के बाद सर्वप्रथम 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था। इस उद्यान का क्षेत्रफल 940 वर्ग किलो मीटर है, न कि 940 वर्ग मीटर। अतः कथन तीसरा असत्य है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कृषि जोत का औसत आकार है :


A) 1.5 हेक्टेयर
B) 2 हेक्टेयर
C) 2.2 हेक्टेयर
D) 3 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश से प्राप्त एरण अभिलेख किस गुप्त शासक के समय का है?


A) स्कन्द गुप्त
B) रामगुप्त
C) भानु गुप्त
D) समुद्रगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल का नाम बताएँ जो अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है और दैनिक वायु सेवा से जुड़ा है?


A) मांडू
B) साँची
C) खजुराहो
D) कान्हा-किसली

View Answer

Related Questions - 4


देश का पहला बौद्ध विश्वविद्यालय कहाँ खोला जाएगा?


A) बिहार
B) मध्यप्रदेश
C) छत्तीसगढ़
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 5


एक जनजाति में मामा/बुआ की लड़की से विवाह करना सर्वात्तम माना जाता है जिसे वे दूध लौटाना कहते हैं, यह प्रथा निम्नलिखित में से किस जनजाति में है?


A) कोरकू
B) गोंड
C) कोल
D) अगरिया

View Answer