कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-
(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।
(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।
(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।
(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।
A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान 1933 में अभयवन बना तथा स्वतंत्रता पश्चात् 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा मिलने के बाद सर्वप्रथम 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था। इस उद्यान का क्षेत्रफल 940 वर्ग किलो मीटर है, न कि 940 वर्ग मीटर। अतः कथन तीसरा असत्य है।
Related Questions - 1
शीतकाल में मध्यप्रदेश का सर्वाधिक ठण्डा स्थान निम्नलिखित में से कौन-सा है?
A) शिवपुर
B) चित्रकूट
C) सिवनी
D) पचमढ़ी
Related Questions - 2
रानी अवन्तिबाई सागर (बरगी) परियोजना बिजौला गाँव के समीप क्रियान्वित की गई है। यह परियोजना निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?
A) बुरहानपुर
B) मण्डला
C) नरसिंहपुर
D) जबलपुर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में सीमेन्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया किस जिले में स्थित है?
A) ग्वालियर
B) उज्जैन
C) कटनी
D) खण्डवा
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश सरकार ने 2005 में दो नये कौन से पुरस्कारों की घोषणा की थी?
A) संत रविदास पुरस्कार
B) वाकणकर सम्मान
C) (1) एवं (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में नेशनल फर्टिलाइजर का कारखाना कहाँ पर स्थापित है?
A) विजयपुर (गुना)
B) पीथमपुर (धार)
C) मेघनगर (झाबुआ)
D) मनेरी (मण्डला)