कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-
(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।
(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।
(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।
(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।
A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान 1933 में अभयवन बना तथा स्वतंत्रता पश्चात् 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा मिलने के बाद सर्वप्रथम 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था। इस उद्यान का क्षेत्रफल 940 वर्ग किलो मीटर है, न कि 940 वर्ग मीटर। अतः कथन तीसरा असत्य है।
Related Questions - 1
ग्वालियर किले का निर्माण राजपूत राजा सूरजसेन ने प्रसिद्ध ऋषि गालब की स्मृति में कराया था, इस किले से राजा महीपाल का भी सम्बन्ध था, उन्होंने निर्माण कराया था-
A) मान मन्दिर
B) सास बहु का मन्दिर
C) तेली का मन्दिर
D) विष्णु मन्दिर
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्नलिखित जिला समूह में कौन-सा समूह निम्न वर्षा वाले क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
A) नीमच, धार, गुना
B) भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर
C) खण्डवा, सिवनी, सीधी
D) बालाघाट, जबलपुर, सीहोर
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में सतीप्रथा का प्रमाण एरण अभिलेख से मिलता है, यह अभिलेख किसका था?
A) बुद्धगुप्त
B) रामगुप्त
C) भानुगुप्त
D) गोपराज
Related Questions - 5
मालवा का वह प्रथम शासक कौन था जिसने कम्पनी का अन्त करने का बीड़ा उठाया था?
A) चिमनराव
B) बख्तावरसिंह
C) यशवन्तराव होल्कर
D) मोहनलाल