कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-
(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।
(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।
(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।
(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।
A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान 1933 में अभयवन बना तथा स्वतंत्रता पश्चात् 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा मिलने के बाद सर्वप्रथम 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था। इस उद्यान का क्षेत्रफल 940 वर्ग किलो मीटर है, न कि 940 वर्ग मीटर। अतः कथन तीसरा असत्य है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के निम्न स्थनों को उनके जिलों से सुमेलित कीजिए-
(अ) निन्नौर गाँव – (1) छररपुर
(ब) पीतनगर – (2) धार
(स) खलघाट – (3) खरगौन
(द) जटकरा – (4) सीहोर
कूटः अ ब स द
A) 4 3 2 1
B) 1 4 3 2
C) 2 1 4 3
D) 3 2 3 4
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।
परियोजना | स्थान |
A. बावनथड़ी परियोजना | 1. कुड़वा |
B. पेंच परियोजना | 2. मंचगोरा |
C. बाण सागर | 3. देवलोद |
D. थॉवर | 4. झूलपुर |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के साहित्यकारों/कवियों के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म
B) बालकृष्ण शर्मा नवीन का जन्म 1917 में हुआ
C) भवानी प्रसाद मिश्र मध्यप्रदेश के टिगरिया ग्राम में जन्मे थे
D) हरिशंकर परसाई का जन्म 1922 में हुआ
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के महालेखाकार का कार्यालय कहाँ स्थित है?
A) सागर
B) गुना
C) ग्वालियर
D) टीकमगढ़
Related Questions - 5
विश्वविख्यात् खजुराहो मन्दिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने कब कराया था?
A) 950 से 1000 ई. के मध्य
B) 1001 से 1026 ई. के मध्य
C) 1030 से 1050 ई. के मध्य
D) 1086 से 1116 ई. के मध्य